Advertisement

क्विंटन डि कॉक ने भारत के खिलाफ महज सात पारियों में चार शतक ठोककर की सचिन की बराबरी

दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डि‍ कॉक ने राजकोट में रविवार को खेले गए तीसरे वनडे मैच में शतक लगाकर सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली है. भारत के खिलाफ कॉक का सात पारियों में यह चौथा शतक था. कॉक ने भारतीय टीम के साथ वही सलूक किया है, जो एक समय सचिन ने केन्या के साथ किया था.

क्विंटन डि कॉक क्विंटन डि कॉक
सूरज पांडेय/IANS
  • नई दिल्ली,
  • 19 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 4:07 PM IST

दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक ने राजकोट में रविवार को खेले गए तीसरे वनडे मैच में शतक लगाकर सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली है. भारत के खिलाफ कॉक का सात पारियों में यह चौथा शतक था. कॉक ने भारतीय टीम के साथ वही सलूक किया है, जो एक समय सचिन ने केन्या के साथ किया था.

Advertisement

कॉक ने की सचिन के रिकॉर्ड की बराबरी
सचिन ने भी केन्या के खिलाफ सात मैचों में चार शतक लगाए हैं. कॉक ने भारत के खिलाफ सात पारियों में 135, 106, 101, 7, 29, 34 और 103 रन बनाए हैं. वह भारत के खिलाफ सबसे कम पारियों में 500 या उससे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. कॉक से पहले द. अफ्रीका के ही एक अन्य सलामी बल्लेबाज और भारतीय टीम के पूर्व कोच गैरी कर्स्टन ने आठ पारियों में भारत के खिलाफ 500 रन पूरे किए थे.

सचिन से एक पारी कम में ही बनाया रिकॉर्ड
सचिन की बात की जाए तो उन्होंने केन्या के खिलाफ कुल 10 मैच खेले और कुल चार शतक और एक अर्धशतक लगाया. जहां सचिन ने शुरुआत की आठ पारियों में चार शतक लगाए थे वहीं कॉक ने सात पारियों में ही चार शतक ठोंक दिए. सचिन ने केन्या के खिलाफ 127 नाबाद, 100 नाबाद, 140 नाबाद और 146 रनों की शतकीय पारियां खेली हैं. कॉक ने भारत के खिलाफ अपने करियर के शुरुआत के तीन मैचों में लगातार शतक लगाए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement