Advertisement

दूसरे दिन की कमाई में भी 'रईस' आगे, 'काबिल' रितिक छूटे पीछे

शाहरुख खान की 'रईस' ने पहले दिन 'काबिल' से ज्यादा कमाई की थी. और दूसरे दिन भी इसने इस बढ़त को बरकरार रखा है...

'रईस' में शाहरुख खान 'रईस' में शाहरुख खान
मेधा चावला
  • नई दिल्ली,
  • 27 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 10:24 AM IST

'रईस' और 'काबिल' के दंगल में शाहरुख खान ने दूसरे दिन भी बढ़त बरकरार रखी है. उनकी फिल्म की कमाई में दूसरे दिन करीब 27 करोड़ की रही है.

वहीं शाहरुख खान स्टारर 'रईस' की पहले दिन की कमाई 20.42 करोड़ रही थी. इस तरह पहले दो दिन में 'रईस' की कमाई 50 करोड़ के करीब पहुंच गई.

रईस या काबिल - जानें किस फिल्म को पसंद किया अमिताभ बच्चन ने

Advertisement

वहीं अनुमान है कि दूसरे दिन 'काबिल' ने 17 करोड़ की कमाई की है. पहले दिन इस फिल्म ने करीब 11 करोड़ कमाए थे. यानी दो दिन में काबिल की कमाई करीब 28 करोड़ होने का अनुमान है.

जानें कैसी फिल्म है 'रईस', क्या यह पैसा वसूल एंटरटेनमेंट दे पाएगी...

जब 'रईस' की लैला पर हुई नोटों की बरसात...

वैसे, कमाई में शाहरुख की फिल्म ही आगे रहेगी, इसका अंदाजा दोनों फिल्मों की प्रीबुकिंग से ही हो गया था. रईस को जहां करीब 12 करोड़ की प्रीबुकिंग मिली थी, वहीं काबिल का आंकड़ा 3 करोड़ के करीब का था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement