Advertisement

पंजाब में बादल बस मेरा-मेरा करते हैं: राहुल गांधी

पंजाब में चुनाव प्रचार करने पहुंचे राहुल गांधी ने शनिवार को संगरूर के धुरी और फिल्लौर में चुनावी रैली की. इस दौरान उन्होंने राज्य की सत्ताधारी अकाली दल और उसके नेता सुखबीर बादल पर जम कर निशाना साधे.

राहुल गांधी राहुल गांधी
सतेंदर चौहान
  • चंडीगढ़,
  • 28 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 11:55 PM IST

पंजाब में चुनाव प्रचार करने पहुंचे राहुल गांधी ने शनिवार को संगरूर के धुरी और फिल्लौर में चुनावी रैली की. इस दौरान उन्होंने राज्य की सत्ताधारी अकाली दल और उसके नेता सुखबीर बादल पर जम कर निशाना साधा.

राहुल ने कहा कि पंजाब में अकाली दल की सरकार से पहले सब ठीक चल रहा था. अब सुखबीर बादल की ये सरकार कह कर तो ये आई थी कि गुरु नानक जी की सोच पर काम करते हैं, लेकिन अब यह कहते हैं कि सब मेरा है, तुम्हारा कुछ नहीं. यहां जो है अकाली नेताओं का है.

Advertisement

कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा, 'पहले लोग रोडवेज की बसों में जाते थे, लेकिन अब सुखबीर बादल ने कहा कि अगर आप को कहीं जाना है, तो बस मेरी होगी. आज शराब के हर ठेके में सुखबीर का हाथ है. यह हर काम में पहले अपना हिस्सा देखते हैं.

राहुल ने बादल सरकार को किसानों के लिए मुसीबतों वाला बताते हुए कहा, 'सुखबीर जी अपनी दवाई किसानों को देते हैं, तो किसान की फसल नष्ट हो जाती है. यहां नशे और ड्रग्स के बिज़नेस पंजाब को कमजोर कर दिया.

इसके साथ ही उन्होंने कहा, मैं आपसे झूठे वायदे करने नहीं आया हूं. दूसरी और मोदी जी हैं जो कहते थे कि हर एक को 15 लाख दूंगा, किसानों की मदद करूंगा, लेकिन बारिश आई-ओले गिरे तो भी उन्होंने किसानों का नहीं, बल्कि माल्या जैसे अमीरों का कर्ज माफ़ कर दिया.

Advertisement

राहुल ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा, 'आप दिल्ली वालों से पूछो कि क्या बदलाव आया... लोग बता देंगे. अब केजरीवाल जी पंजाब के मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement