Advertisement

इखलाक के घरवालों से मिले राहुल, बोले- बंद हो नफरत की राजनीति

दिल्ली से 50 किलोमीटर दूर यूपी के दादरी का बिसहेड़ा गांव शनिवार को सियासत का नया अड्डा बना रहा. असदुद्दीन ओवैसी और अरविंद केजरीवाल के बाद शाम होते-होते कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी दादरी पहुंच गए.

aajtak.in
  • दादरी,
  • 03 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 6:04 AM IST

दिल्ली से 50 किलोमीटर दूर यूपी के दादरी का बिसहेड़ा गांव शनिवार को सियासत का नया अड्डा बना रहा. असदुद्दीन ओवैसी और अरविंद केजरीवाल के बाद शाम होते-होते कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी दादरी पहुंच गए. बीफ खाने की अफवाह पर मारे गए इखलाक के घर. उनके परिजनों से मिलने. राहुल अपने काफिले के साथ दादरी पहुंचे.

देश को कमजोर करती है नफरत
लोगों के बीच नफरत भारत को कमजोर बनाती है. हमें साथ-साथ खड़े रहना चाहिए और नफरत फैलाने वालों के खिलाफ लड़ना चाहिए. यह बंद होनी चाहिए. यह देखकर बड़ा दुःख होता है कि दशकों से जो विश्वास और सौहार्द बनाया गया है, उसे नफरत की राजनीति से नष्ट कर दिया जा रहा है.

Advertisement

 

राहुल के पहुंचते ही कांग्रेस ने सियासी बयानबाजी भी शुरू कर दी. आरपीएन सिंह ने कहा, मुझे गर्व है कि राहुल दादरी में हैं. वह हमेशा से ऐसी घटनाओं के खिलाफ आवाज उठाते रहे हैं.

ग्रामीणों ने किया था पथराव
इससे पहले ग्रामीणों ने केजरीवाल और आप नेताओं को गांव में घुसने से रोक दिया था. गांव के बाहर ही लोगों ने उन्हें घेर लिया था. ग्रामीणों ने मीडिया को भी गांव में नहीं घुसने दिया. स्थानीय लोगों ने पत्रकारों की गाड़ियों पर पथराव भी किया.

अब तक दो गिरफ्तार
इखलाक की सोमवार को एक भीड़ ने हत्या कर दी थी. मामले में शनिवार को ही दो आरोपियों शिवम और विशाल को गिरफ्तार किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement