Advertisement

दुनिया के सबसे ऊंचे इलाके तक पहुंचेगी भारतीय रेल, प्रभु की हरी झंडी

उत्तर रेलवे के आला अधिकारी इस सिलसिले में लेह में बैठक कर रहे हैं. बिलासपुर मनाली लेह रेलवे लाइन बिछाने की योजना के फाइनल लोकेशन सर्वे के सिलसिले में लेह में उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक एके पूठिया स्थानीय सांसद थुपस्तन छेवांग और एलएएचडीसी के अधिकारियों से मिले.

सुरेश प्रभु ने दी हरी झंडी सुरेश प्रभु ने दी हरी झंडी
प्रियंका झा/सिद्धार्थ तिवारी
  • नई दिल्ली,
  • 03 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 3:56 PM IST

लद्दाख के लिए मनाली होते हुए बिलासपुर तक रेलवे लाइन से जोड़ने के काम को तेजी से आगे बढ़ाने को रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने हरी झंडी दिखा दी है. इसी के मद्देनजर लद्दाख को रेलवे लाइन से जोड़ने के काम में तेजी एक बार फिर से दिखाई देनी शुरू हो गई है. लद्दाख ऑटोनामस हिल डेवलपमेंट काउंसिल यानी एलएएचडीसी से रेलवे ने जमीन का आवंटन करने की गुजारिश की है ताकि लेह में कैंप ऑफिस बनाया जा सके.

Advertisement

उत्तर रेलवे के आला अधिकारी इस सिलसिले में लेह में बैठक कर रहे हैं. बिलासपुर मनाली लेह रेलवे लाइन बिछाने की योजना के फाइनल लोकेशन सर्वे के सिलसिले में लेह में उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक एके पूठिया स्थानीय सांसद थुपस्तन छेवांग और एलएएचडीसी के अधिकारियों से मिले.

सबसे ऊंचे इलाकों से गुजरेगी रेल
बिलासपुर से मनाली और फिर लेह.. पूरी दूरी तकरीबन 500 किलोमीटर. हिमालय की ऊंची-ऊंची चोटियों को पार करती हुई ये रेलवे लाइन दूनिया के सबसे ऊंचे इलाकों से होकर गुजरेगी. इस परियोजना पर तकरीबन 50,000 करोड़ रुपये का खर्चा आने का अनुमान है. बिलासपुर मंडी मनाली लेह रेलवे लाइन की फीजिबिलिटी रिपोर्ट पहले ही तैयार हो चुकी है. इस रेलमार्ग का सर्वे किया जा चुका है. सर्वे नीति आयोग के पास भेजा जा चुका है. अब फाइनल लोकेशन सर्वे और जमीन अधिग्रहण का काम जल्द ही शुरू किया जाना है. ऐसा माना जा रहा है कि बिलासपुर मंडी मनाली लेह रेलवे लाइन मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है. सामरिक महत्व के चलते हर मौसम में लेह-लद्दाख को कनेक्टिविटी देने के इरादे रक्षा मंत्रालय भी इस प्रोजेक्ट के जल्द से जल्द शुरू किए जाने के पक्ष में है.

Advertisement

उत्तर रेलवे के जीएम एके पूठिया और रेलवे के दूसरे आला अफसरों ने कोऑपरेटिव एंड लद्दाख अफेयर्स मंत्री छेरिंग दोरजे, लेह के सांसद थुपतन छेवांग, एलएएचडीसी के चेयरमेन सोनम दावा और लेह के एडीसी मोजेज कुंजांग के साथ विचार-विमर्श किया. कैंप ऑफिस के लिए जगह के अलॉटमेंट के लिए एलएएचडीसी चेयरमैन ने रेलवे अधिकारियों को आवेदन करने की सलाह दी है. लद्दाख के जन प्रतिनिधियों और अधिकारियों ने रेलवे को आश्वासन दिया है कि रेललाइन बिछाने के काम में उनकी हरसंभव मदद की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement