Advertisement

राजस्थानः रोड शो और पूजा के बाद CM वसुंधरा राजे ने दाखिल किया पर्चा

राजस्थान विधानसभा चुनाव में टिकट बंटवारे को लेकर बीजेपी और कांग्रेस में जारी घमासान के बीच राज्य के शीर्ष नेता अपना नामांकन भरने लगे हैं. मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने रोड शो के बाद आज शनिवार को पर्चा भर दिया.

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (फाइल/ PTI) मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (फाइल/ PTI)
शरत कुमार/सुरेंद्र कुमार वर्मा
  • जयपुर,
  • 17 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 1:01 PM IST

राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने शनिवार को झालावाड़ के झालरापाटन विधानसभा सीट पर अपना नामांकन दाखिल कर दिया है जबकि कांग्रेस की ओर से राज्य के 2 बड़े प्रत्याशी अशोक गहलोत और सचिन पायलट सोमवार को पर्चा भरेंगे.

वसुंधरा राजे  ने आज दोपहर 12 बजे झालावाड़ से लेकर झालरापाटन तक रोड शो करने और मंदिरों में पूजा-अर्चना करने के बाद उन्होंने नामांकन दाखिल किया. पहले कहा जा रहा था कि वह दोपहर बाद 2 बजे के आसपास वसुंधरा झालावाड़ जिला कलेक्टर के परिसर में पहुंचकर नामांकन दाखिल करेंगी, लेकिन उन्होंने 1 बजे से पहले ही पर्चा भर दिया. इस मौके पर वसुंधरा राजे का परिवार भी उनके साथ था.

Advertisement

गहलोत-पायलट 19 को पर्चा भरेंगे

उधर, दिल्ली में टिकटों के लेकर माथापच्ची कर रहे राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट और कांग्रेस महासचिव अशोक गहलोत 19 नवंबर (सोमवार) को क्रमशः टोंक और जोधपुर के सरदारपुरा सीट पर से अपना नामांकन दाखिल करेंगे

साथ ही यह भी उम्मीद की जा रही है कि आज कांग्रेस अपने बचे 48 उम्मीदवारों की दूसरी सूची भी जारी कर सकती है. सूची जारी करने के बाद अशोक गहलोत और सचिन पायलट दोनों ही चुनावी रणनीति बनाने के लिए जयपुर रवाना हो जाएंगे.

कहा जा रहा है कि कांग्रेस के बीच टिकटों को लेकर इतना झगड़ा है कि राहुल गांधी ने शुक्रवार को 2 घंटे तक कांग्रेस के सभी बड़े नेताओं को बैठाकर समझाया, लेकिन फिर भी विवाद सूरज नहीं पाया है. राजपूतों के कम टिकट देने से मानवेंद्र सिंह नाराज हैं तो अशोक गहलोत अपने इलाके मारवाड़ में सचिन पायलट के हस्तक्षेप से परेशान हैं.

Advertisement

बदले जा सकते हैं टिकट

कांग्रेस के इतर बीजेपी में भी 38 नामों की सूची अभी आनी है. इसे लेकर नॉमिनेशन फाइल करने के बाद वसुंधरा राजे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से चर्चा करेंगी और कहा जा रहा है कि आज रात तक बीजेपी की अंतिम सूची भी आ जाएगी.

हालांकि कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियों में टिकट बंटवारे को लेकर घमासान मचा हुआ है. वसुंधरा सरकार के 3 मंत्री बतौर निर्दलीय उम्मीदवार मैदान में उतर गए हैं तो कांग्रेस के करीब 18 बागियों ने मैदान में उतरने का ऐलान कर दिया है.

माना जा रहा है कि जिन टिकटों की घोषणा हो गई है वहां भी बीजेपी में 12 से 15 और कांग्रेस में 4 से 5 टिकटों पर फिर से विचार किया जा रहा है और इन जगहों पर उम्मीदवार बदले जा सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement