Advertisement

राजस्थान शिक्षा विभाग ने महिलाओं को दी सलाह - फिट रहने के लिए करें झाड़ू-पोंछा

जिस पत्रिका में महिलाओं को फीट रहने का लेख प्रकाशित हुआ है उसका नाम ‘शिविरा’ है. ये पत्रिका मुख्य रूप से स्कूल टीचर्स पर फोकस करती है.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
अनुज कुमार शुक्ला
  • ,
  • 13 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 3:17 PM IST

राजस्थान शिक्षा विभाग ने महिलाओं को फिट रहने के लिए एक ऐसी नसीहत दे दी जिसे जानकर हर कोई दंग रह गया. शिक्षा विभाग का कहना है कि जो महिलाएं फिट रहना चाहती हैं, उन्हें झाड़ू-पोंछा करना चाहिए और चक्की पीसना चाहिए.

मदन मोहन मालवीय के परिवार में संपत्ति विवाद सतह पर

राज्य के शिक्षा विभाग की मासिक पत्रिका में ये बातें कही गई हैं. ये लेख नवंबर के एडिशन में प्रकाशित किया गया था. जिस पत्रिका में ये लेख प्रकाशित हुआ है, उसका नाम ‘शिविरा’ है. ये पत्रिका मुख्य रूप से स्कूल टीचर्स पर फोकस करती है. इसमें शिक्षा संबंधित बातें प्रकाशित की जाती है.

Advertisement

वहीं नवंबर के एडिशन में ‘स्वस्थ रहने के सरल उपाय’ शीर्षक के साथ एक लेख प्रकाशित किया गया है, जिसमें महिलाओं को इन तरीकों का पालन करके स्वस्थ रहने की सलाह दी गई है. जिसके बाद ये लेख चर्चा का विषय बना हुआ है.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद रायगढ़ के स्टूडेंट्स के साथ मनाएंगे 'बाल दिवस'

फिट रहने के लिए 14 तरीके

लेख में फीट रहने के लिए 14 तरीके दिए गए हैं. जिसमें लिखा गया है कि टहलने के अलावा दौड़ना, साइकिल चलाना, घुड़सवारी, तैरना या कोई भी खेलकूद के जरिए एक्सरसाइज कर सकते हैं. वहीं लेख में लिखा गया कि महिलाएं चक्की पीसना, पानी भरना, झाड़ू पौंछा लगाना आदि घर के काम करके फीट रह सकती हैं.

भारत का ये वित्त मंत्री बना था पाकिस्तान का पहला प्रधानमंत्री

लोग कर रहे हैं विरोध

Advertisement

कोई शिक्षा विभाग ऐसी नसीहत देगा ऐसा शायद किसी ने नहीं सोचा होगा. बता दें, इस लेख के प्रकाशित होने के बाद ये लगातार चर्चा में बना हुआ है. महिलाओं को घर के काम के जरिए फिट रहने की सलाह को लेकर अब लोग इसका काफी विरोध कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement