Advertisement

सचिन पायलट को रिझाने में लगे ज्योतिरादित्य सिंधिया, कपिल सिब्बल बोले- त्राहिमाम

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि सचिन पायलट को दरकिनार किए जाने से मैं दुखी हूं. ये दिखाता है कि कांग्रेस में काबिलियत और क्षमता की कोई अहमियत नहीं है.

ज्योतिरादित्य सिंधिया और सचिन पायलट (फाइल फोटो) ज्योतिरादित्य सिंधिया और सचिन पायलट (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 7:49 PM IST

  • ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सचिन पायलट के समर्थन में किया ट्वीट
  • कांग्रेस में काबिलियत और क्षमता की कोई अहमियत नहीं: सिंधिया

राजस्थान में राजनीतिक संकट गहराता जा रहा है. प्रदेश की गहलोत सरकार खतरे में है. उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट अपने कुछ विधायकों के साथ दिल्ली में हैं. कांग्रेस में जारी जंग का फायदा भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) उठाने में जुट गई है. पार्टी की ओर से ज्योतिरादित्य सिंधिया मैदान में उतरे हैं. वह सचिन पायलट को रिझाने में लगे हैं.

Advertisement

कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सचिन पायलट के समर्थन में ट्वीट किया है.उन्होंने कहा कि सचिन पायलट को दरकिनार किए जाने से मैं दुखी हूं. ये दिखाता है कि कांग्रेस में काबिलियत और क्षमता की कोई अहमियत नहीं है. बता दें कि सचिन पायलट और ज्योतिरादित्य सिंधिया की दोस्ती जगजाहिर है.

ये भी पढ़ें- सोनिया गांधी का कांग्रेस के तीन नेताओं को जयपुर भेजने का फैसला, विधायकों से करेंगे बात

राजस्थान में अगर आज गहलोत सरकार सत्ता में है तो इसका श्रेय बहुत हद तक सचिन पायलट को भी जाता है. वहीं मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में जब कांग्रेस सरकार बनाने में सफल हुई थी तो इसके पीछे ज्योतिरादित्य सिंधिया ही थे. हालांकि सिंधिया को इसका फायदा नहीं मिला. पार्टी ने अपने वरिष्ठ नेता कमलनाथ को ही गद्दी सौंपी. हालांकि बाद में कांग्रेस को खामियाजा भुगतना भी पड़ा है.

Advertisement

ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने कुछ विधायकों के साथ बीजेपी में शामिल हो गए, जिसका परिणाम ये हुआ कि राज्य में कमलनाथ सरकार गिर गई और शिवराज सिंह चौहान की एक बार फिर सत्ता में वापसी हुई.

ये भी पढ़ें-संकट में गहलोत सरकार? खेल मंत्री बोले- MP में कांग्रेस छोड़ने वालों की दुर्गति से सीखें विधायक

कपिल सिब्बल चिंतित

उधर कांग्रेस में जारी संकट से वरिष्ठ नेता भी चिंतित हैं. कपिल सिब्बल ने रविवार को एक ट्वीट किया है. उन्होंने कहा कि अपनी पार्टी के लिए चिंतित हूं, क्या घोड़ों के अस्तबल से निकलने के बाद ही हम जागेंगे? इस ट्वीट के माध्यम से कपिल सिब्बल का कहना साफ है कि पार्टी क्या चीजें हाथ से निकलने के बाद जागेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement