Advertisement

Ramayan May 8 Update: शुरू हुआ सीता का स्वयंवर, श्रीराम उठाएंगे शिवधनुष्य

शुक्रवार के एपिसोड में सीता के स्वयंवर की तैयारी दिखाई गई. ऐसे में मिथिला में श्रीराम को देवी सीता के पुष्पवाटिका में दर्शन होते हैं और ये दोनों एक दूसरे को देख बस निहारते रह जाते हैं.

रामायण में अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया रामायण में अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 09 मई 2020,
  • अपडेटेड 10:27 AM IST

रामानंद सागर की रामायण डीडी नेशनल के बाद अब स्टार प्लस पर भी दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब हो रही है. शो में दिखाया जा रहा हर सीन, हर किरदार दर्शकों के दिल खुश कर रहा है. लॉकडाउन के बीच लोग रामायण देख अपना बढ़िया टाइम काट रहे हैं. आइए आपको बताएं 8 मई के एपिसोड में क्या-क्या हुआ.

सीता का स्वयंवर

Advertisement

शो में सीता के स्वयंवर की तैयारी हो रही थी. ऐसे में मिथिला में श्रीराम को देवी सीता के पुष्पवाटिका में दर्शन होते हैं और ये दोनों एक दूसरे को देख बस निहारते रह गए. अपनी सखियों को छोड़ देवी सीता मां लक्ष्मी के मंदिर करने प्रार्थना करने जाती है. सीता की भक्ति से खुश होकर मां लक्ष्मी उन्हें आशीर्वाद के रूप में माला देती हैं. इस माला को पाकर देवी सीता खुश हो जाती है.

वहीं दूसरी तरफ श्रीराम का मन विचलित होता है और उन्हें हर पल सीता की छवी दिखाई देने लगती है. यही बात श्रीराम अपने भाई लक्ष्मण को बताते हैं. श्रीराम को लगता है कि ये सही नहीं है, क्योंकि देवी सीता परायी स्त्री हैं. लेकिन लक्ष्मण श्रीराम को कहते है कि हो सकता है कि देवी सीता पराई हो ही ना. वैसे विचलित तो देवी सीता का मन भी होता है. उन्हें देखकर लगता है कि वो भी श्रीराम के ख्यालों में खोई हैं और ऐसे में देवी सीता की सखियां उन्हें छेड़ती हैं.

Advertisement

अगले दिन शुरू होती है देवी सीता के स्वयंवर की तैयारी. देवी सीता का बहुत खूबसूरत श्रृंगार किया जाता है. इसी बीच लक्षमण श्रीराम के पास आते है और उन्हें बताते है कि उन्होंने सपना देखा कि स्वयंवर में जीत श्रीराम की हुई है. इसी के साथ शुरू होता है सीता का स्वयंवर, जिसमें अलग-अलग प्रांत के राजा और राजकुमार शामिल हुए. इस स्वयंवर की शान देखने महर्षि विश्वामित्र के साथ राजा जनक के महल पहुंचते हैं.

नौशाद की सख्त मनाही के बावजूद तलत महमूद फूंकने लगे सिगरेट, हुआ था ये नुकसान

राम ने उठाएंगे शिवधनुष्य

सभा में राजकुमारी सीता पधारती हैं और उनकी नजरे बस श्रीराम को ही देखना चाहती हैं. मानो देवी सीता जानती हैं कि श्रीराम ही उनके वर हैं लेकिन स्वयंवर में मौजूद सभी के मन में बस यही सवाल था कि कौन धनुष्य को उठाकर देवी सीता का वर बनेगा.

इसके बाद एक-एक सभी प्रांत के राजा व राजकुमारों ने शिवधनुष्य को उठाने की नाकाम कोशिश की. ऐसा दृश्य देखकर राजा जनक मायूस हो गए कि कोई भी ऐसा शूरवीर नहीं जो ये धनुष्य उठा सके. ये सुनकर लक्ष्मण को क्रोध आता है और क्रोध में लक्ष्मण कहते है कि श्रीराम के होते हुए आप हमारा अपमान नहीं कर सकते. मैं ये धनुष्य तो क्या पूरा महल उठा दु तभी श्रीराम और महर्षि विश्वामित्र, लक्ष्मण को शांत कराते है.

Advertisement

रियल लाइफ में 'राउडी' हैं विजय देवराकोंडा, जानिए क्यों फैन्स कहते हैं असली हीरो

राजा जनक सबसे क्षमा मांगते है और फिर श्रीराम महर्षि विश्वामित्र का आशीर्वाद लेकर शिवधनुष्य की ओर बढ़ते है. ऐसे में सभी श्रीराम का मजाक बनाते है और कहते है कि ये बालक कैसे इस धनुष्य को उठाएगा. सबके मन में यही सवाल है कि श्रीराम कैसे इस धनुष्य को उठाएंगे. लेकिन श्रीराम बिल्कुल चिंतित नहीं होते.

इनपुट: पूजा त्रिवेदी

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement