Advertisement

जब ऑस्कर विनर रामी मलिक को जेम्स बॉन्ड ने किया था Kiss, सुनाया मजेदार किस्सा

हॉलीवुड एक्टर रामी मलिक, जेम्स बॉन्ड फ्रेंचाइजी की नई फिल्म नो टाइम टू डाई में काम कर रहे हैं. बॉन्ड फिल्मों में जेम्स बॉन्ड का किरदार निभाने वाले एक्टर डेनियल क्रैग के साथ उनका एक फनी मोमेंट हुआ, जिसे रामी ने हाल ही में एक चैट शो में याद कर उसके बारे में बात की.

डेनियल क्रैग-रामी मलिक डेनियल क्रैग-रामी मलिक
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 9:05 AM IST

हॉलीवुड एक्टर रामी मलिक, जेम्स बॉन्ड फ्रेंचाइजी की नई फिल्म नो टाइम टू डाई में काम कर रहे हैं. बॉन्ड फिल्मों में जेम्स बॉन्ड का किरदार निभाने वाले एक्टर डेनियल क्रैग के साथ उनका एक फनी मोमेंट हुआ, जिसे रामी ने हाल ही में एक चैट शो में याद कर उसके बारे में बात की.

हाल ही में रामी मलिक, अमेरिकन टीवी होस्ट स्टेफेन कोल्बर्ट के शो ''द लेट शो विद स्टेफेन कोल्बर्ट'' पर पहुंचे थे. इस मौके पर रामी ने अपनी फिल्मों और टीवी शो मिस्टर रोबॉट के बारे में बात की. स्टेफेन ने रामी से जेम्स बॉन्ड फिल्म के बारे में पूछा तो रामी ने बताया कि कैसे उनके और डेनियल क्रैग के बीच एक अजीब सा मोमेंट हुआ था.

Advertisement

क्या हुआ था फिल्म के सेट्स पर?

रामी मलिक ने कहा, 'हमारा साथ में एक सीन था, जो बहुत उलझा हुआ था और हम दोनों अपने डायरेक्टर कैरी जोजी फुकुनगा के साथ उसकी रिहर्सल कर रहे थे. हम साथ में घंटों से टेबल पर बैठे थे और ढेरों आइडिया सोच रहे थे. और हमने आखिरकार इस चैलेंजिंग सीन को करने का तरीका खोज निकाला.'

इसके बाद जो हुआ वो रामी के लिए धुंधली याद जैसा है. उन्होंने कहा, 'उन्होंने (डेनियल) ने मुझे पकड़ा, ऊपर उठाया और मुझे नहीं पता कि उन्होंने ये शुरू किया या मैंने लेकिन हम दोनों ने एक दूसरे को किस किया.'

रामी ने आगे कहा, 'मैं कहूंगा कि डेनियल ने ये शुरू किया था और मैं काफी चौंक गया था. मैं रुका, मैंने सांस ली और उन्हें देखा, फिर कहा, 'क्या अब मैं एक बॉन्ड गर्ल बन गया हूं?'

Advertisement

रामी मलिक ने अपने इस इंटरव्यू में ये भी कहा कि डेनियल क्रैग उनके फेवरेट जेम्स बॉन्ड हैं.

बता दें कि रामी मलिक कई बड़ी हॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके हैं. 2018 में आई उनकी फिल्म बोहेमियन रैपसोडी हिट रही थी और इसे दुनियाभर में सराहा गया था. इस फिल्म की कहानी फेमस अमेरिकन बॉय बैंड क्वीन्स के लीडर फ्रेड्डी मरकरी की जिंदगी पर आधारित थी. फिल्म में रामी ने फ्रेड्डी की भूमिका निभाई थी. उनके काम को खूब पसंद किया गया और उन्होंने अपनी परफॉरमेंस के लिए ऑस्कर अवॉर्ड भी जीता.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement