Advertisement

दादरी हिंसा: अखलाक के परिवार के खिलाफ केस दर्ज कराएंगे गांववाले, मुआवजा वापस लेने की भी मांग

मामले में आरोपी बनाए गए राणा परिवार और बिसाहड़ा के लोगों ने कहा कि अखलाक के परिवार की वजह से उनकी छवि को नुकसान हुआ है.

ब्रजेश मिश्र
  • नोएडा,
  • 01 जून 2016,
  • अपडेटेड 7:39 PM IST

देश की सियासत में भूचाल लाने वाले बिसाहड़ा के अखलाक हत्याकांड में फोरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद अब एक बार फिर माहौल गरमाता दिख रहा है. रिपोर्ट में गोमांस की पुष्टि होने के बाद अब गांव के लोग अखलाक के परिवार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने जा रहे हैं.

मामले में आरोपी बनाए गए राणा परिवार और बिसाहड़ा के लोगों ने कहा कि अखलाक के परिवार की वजह से उनकी छवि को नुकसान हुआ है.

Advertisement

योगी आदित्यनाथ ने की मुआवजा वापसी की मांग
वहीं, बीजेपी नेता योगी आदित्यनाथ ने अखलाक के परिवार को दिया गया मुआवजा वापस लेने की मांग की है. उन्होंने कहा, 'फोरेंसिक रिपोर्ट में गोमांस होने की बात सामने आई है. अखलाक के परिवार ने लगातार सबको गुमराह किया है. यूपी सरकार को उनको दिया गया मुआवजा वापस लेना जाना चाहिए.'

कोर्ट में पेश हुई थी लैब रिपोर्ट
बता दें कि मंगलवार को इस मामले में मथुरा फोरेंसिक लैब की रिपोर्ट कोर्ट में पेश की गई थी, जिसमें कहा गया है कि अखलाक के घर से बरामद हुआ मांस गोवंश से जुड़ा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement