Advertisement

क्या हाथापाई के बाद रणदीप ने छोड़ी ए सूटेबल बॉय? एक्टर ने बताया सच

लेजेंडरी डायरेक्टर मीरा नायर के अपकमिंग प्रोजेक्ट ए सूटेबल बॉय का फर्स्ट लुक हाल ही में रिलीज हुआ था. बीबीसी की 8 हिस्सों की इस सीरीज में तब्बू, ईशान खट्टर, रणदीप हुड्डा और न्यूकमर तान्या मानिकतला जैसे सितारे नजर आएंगे.

रणदीप हुड्डा सोर्स इंस्टाग्राम रणदीप हुड्डा सोर्स इंस्टाग्राम
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 6:22 PM IST

लेजेंडरी डायरेक्टर मीरा नायर के अपकमिंग प्रोजेक्ट ए सूटेबल बॉय का फर्स्ट लुक हाल ही में रिलीज हुआ था. बीबीसी की 8 हिस्सों की इस सीरीज में तब्बू, ईशान खट्टर, रणदीप हुड्डा और न्यूकमर तान्या मानिकतला जैसे सितारे नजर आएंगे. हालांकि रिपोर्ट्स के अनुसार, रणदीप हुड्डा को सेट पर उनके बिहेवियर के चलते उन्हें निकाल देने की बात सामने आ रही है.

Advertisement

प्रोडक्शन टीम से जुड़े सोर्स के अनुसार, रणदीप और उनके मेकअप आर्टिस्ट के बीच रणदीप के लुक को लेकर बहस हुई. दोनों के बीच मामला काफी बढ़ गया और रणदीप ने मेकअप आर्टिस्ट को मिसहैंडल किया. रिपोर्ट के अनुसार, मीरा इस दौरान मौके पर मौजूद नहीं थीं लेकिन जल्द ही ये खबर उन तक और ऑफिस पहुंची. इस मामले में स्टैंड लेते हुए बीबीसी ने रणदीप को सेट से चले जाने को कहा था.

इस मामले में रणदीप ने भी दी अपनी सफाई

हालांकि रणदीप ने मिड-डे से बातचीत में अलग कहानी सुनाई है. उन्होंने कहा, सबसे पहले तो हमारे बीच कोई हाथापाई नहीं हुई है. मेरी और मेरे मेकअप आर्टिस्ट के बीच बहस हुई थी. वो मेरे साथ सालों से काम कर रहा है और वो मेरे साथ सलमान खान की फिल्म राधे में भी काम कर रहा है. दूसरी बात, मेरा इस वेबसीरीज में बेहद छोटा सा रोल है और ये मैंने सिर्फ मीरा नायर के प्रति अपने प्यार के लिए किया. तीसरी बात, मैंने इस प्रोजेक्ट को छोड़ा नहीं है. मेरा इस शो में चार दिनों का ही काम था और इसे पूरा कर मैं अपने दूसरे प्रोजेक्ट्स के लिए आगे बढ़ गया हूं. बता दें कि मीरा नायर और रणदीप हुड्डा इसके अलावा फिल्म मॉनसून वेडिंग में साथ काम कर चुके हैं. ये फिल्म लगभग एक दशक पहले रिलीज हुई थी.

Advertisement

वर्कफ्रंट की बात करें तो रणदीप सलमान खान की फिल्म राधे: मोस्ट वॉन्टेड भाई में नजर आएंगे. इस फिल्म में रणदीप विलेन का रोल निभा रहे हैं. कुछ समय पहले खबर आई थी कि रणदीप इस फिल्म की शूटिंग के दौरान घायल हो गए थे. इस फिल्म को प्रभुदेवा डायरेक्ट कर रहे हैं. बता दें कि प्रभुदेवा सलमान की दूसरी फिल्म दबंग 3 को भी डायरेक्ट कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement