Advertisement

लाल बत्ती हटाना : BJD सांसद सत्पथी ने केंद्र के फैसले को मजाक बताया

देश भर में वीआईपी वाहनों पर लाल बत्ती लगाने पर प्रतिबंध के फैसले के एक दिन बाद बीजू जनता दल के सांसद तथागत सत्पथी ने इस मुद्दे पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. बीजेडी के वरिष्ठ नेता सत्पथी ने फैसले पर कड़ा प्रहार करते हुए इसे 'मजाक' बताया है

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
इंद्रजीत कुंडू
  • भुवनेश्वर,
  • 20 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 4:04 PM IST

देश भर में वीआईपी वाहनों पर लाल बत्ती लगाने पर प्रतिबंध के फैसले के एक दिन बाद बीजू जनता दल के सांसद तथागत सत्पथी ने इस मुद्दे पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. बीजेडी के वरिष्ठ नेता सत्पथी ने फैसले पर कड़ा प्रहार करते हुए इसे 'मजाक' बताया है.

लोकसभा में पार्टी के मुख्य सचेतक सत्पथी ने बुधवार को ट्वीट में कहा, 'लाल बत्ती हटाने का फैसला मजाक है. अगर वाकई गंभीर हैं तो देखते हैं कि सरकार A से Z कैटेगरी की सभी सुरक्षा हटाती है या नहीं.' सत्पथी ने लिखा कि इस तरह की सारी सुरक्षा हटाई जाती हैं तो इससे करदाताओं के लाखों रुपए बचेंगे.

Advertisement

हालांकि जब बीजेडी सांसद ट्वीट में फैसले पर प्रहार कर रहे थे, उसी वक्त उनकी पार्टी के अध्यक्ष और ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक राज्य में तत्काल प्रभाव से केंद्र के फैसले को अमल में लाने के लिए कदम उठा रहे थे. पटनायक ने गैर बीजेपी सरकारों वाले राज्यों में इस मुद्दे पर सबसे ज्यादा तेजी दिखाई.

दरअसल, मुख्यमंत्री जब बुधवार शाम को राज्य सचिवालय से निकले तो उन्होंने अपने आधिकारिक वाहन से लाल बत्ती हटना सुनिश्चित किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement