Advertisement

ऋषि कपूर की अधूरी फिल्म होगी पूरी, शर्माजी नमकीन पर सस्पेंस हुआ खत्म

रिपोर्ट के मुताबिक एक्सेल एंटरटेनमेंट और को-प्रोड्यूसर हनी त्रेहान ने ऋषि कपूर को श्रद्धांजलि देने और उनके फैन्स को दोबारा खुशी देने के लिए शर्माजी नमकीन को पूरा करने का फैसला किया है.

ऋषि कपूर ऋषि कपूर
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 09 मई 2020,
  • अपडेटेड 11:38 AM IST

ऋषि कपूर अब भले ही इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन उनके लाखों करोड़ों चाहने वाले उनकी अंतिम और अधूरी रह गई फिल्म शर्माजी नमकीन को अब सिनेमाघरों में देख पाएंगे. ये कमाल करने की ठानी है फिल्म के निर्माताओं ने जो ऋषि कपूर को श्रद्धांजलि देने के लिए VFX का सहारा लेंगे और स्पेशल इफेक्ट्स की मदद से फिल्म की अधूरी शूटिंग को पूरा करेंगे.

Advertisement

हम आपको बता दें कि शर्माजी नमकीन में जूही चावला का भी लीड रोल है और फिल्म की ज्यादातर शूटिंग पूरी हो चुकी थी. इस फिल्म का निर्देशन हितेश भाटिया कर रहे हैं और हितेश का भी मानना है कि ये फिल्म उनके चाहने वालों के लिए अंतिम अलविदा कहने का एकमात्र मौका है.

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एक्सेल एंटरटेनमेंट और को-प्रोड्यूसर हनी त्रेहान ने ऋषि कपूर को श्रद्धांजलि देने और उनके फैन्स को दोबारा खुशी देने के लिए इस फिल्म को पूरा करना का फैसला किया है.

नौशाद की सख्त मनाही के बावजूद तलत महमूद फूंकने लगे सिगरेट, हुआ था ये नुकसान

ये है निर्माता का कहना

फिल्म के सह निर्माता हनी त्रेहान का कहना है, 'फिल्म की कहानी और उसकी क्वालिटी में हम कोई बदलाव नहीं करेंगे और ना ही कोई समझौता करेंगे, हमारी कुछ VFX स्टूडियोज से बातचीत चल रही है और जल्द ही कोई रास्ता जरूर निकल आएगा'.

Advertisement

हनी त्रेहान ने ये भी कहा, 'मैं इस फिल्म के प्रोड्यूसर्स फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी का आभारी हूं, जो इस फिल्म के लिए ना सिर्फ इंवेस्ट कर रहे हैं बल्कि भावनात्मक रूप से भी इससे जुड़े हुए हैं.'

रियल लाइफ में 'राउडी' हैं विजय देवराकोंडा, जानिए क्यों फैन्स कहते हैं असली हीरो

बता दें कि ऋषि कपूर का 30 अप्रैल को मुंबई में कैंसर से लड़ते हुए निधन हो गया था. शर्माजी नमकीन उनकी आखिरी फिल्म है, जो उनके देहांत के बाद अधूरी रह गई. इसलिए इस फिल्म को देखने के लिए उनके चाहने वाले काफी बेताब हैं. अब देखना ये होगा कि फिल्म शर्माजी नमकीन पूरी होकर कब सिनेमाघरों तक पहुंचती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement