Advertisement

मोदी की फोटो पर बोले रॉबर्ट वाड्रा- बापू की बेइज्जती बर्दाश्त नहीं करेगा देश

रॉबर्ट वाड्रा ने "Father of the Nation" टाइटल से फेसबुक पर पोस्ट लिखा. वाड्रा ने लिखा, 'देश को आजादी दिलाने वाले एक शख्स को राष्ट्रपिता का दर्जा दिया गया.

रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि बापू की बेइज्जती देश बर्दाश्त नहीं करेगा। रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि बापू की बेइज्जती देश बर्दाश्त नहीं करेगा।
लव रघुवंशी
  • नई दिल्ली,
  • 15 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 1:07 PM IST

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि बापू की बेइज्जती देश बर्दाश्त नहीं करेगा. खादी ग्राम उद्योग के कैलंडर-डायरी पर गांधी के बदले मोदी के चरखे वाली फोटो पर कमेंट करते हुए रविवार को उन्होंने कहा कि देशवासी बापू की इस बेइज्जती को नहीं सहेंगे. फेसबुक पर रॉबर्ट वाड्रा ने ये कमेंट किया.

क्या है विवाद
पिछले दिनों खादी विलेज इंडस्ट्रीज कमीशन (KVIC) के सालाना कैलेंडर और टेबल डायरी में गांधी की जगह मोदी की फोटो लगी मिली जिसमें वे चरखा चला रहे हैं. गांधी की जगह मोदी धोती पहनकर चरखा कातते हुए गांधीजी की ये तस्वीर भारत के जनमानस में दशकों से बसी है. हालांकि मोदी धोती की जगह ट्रेडमार्क कुर्ते-पजामे और जैकेट में नजर आए हैं. जिस चरखे पर वो सूत कात रहे हैं वो भी थोड़ा आधुनिक है.

Advertisement

फेसबुक पर वाड्रा ने क्या लिखा?
रॉबर्ट वाड्रा ने "Father of the Nation" टाइटल से फेसबुक पर पोस्ट लिखा. वाड्रा ने लिखा, 'देश को आजादी दिलाने वाले एक शख्स को राष्ट्रपिता का दर्जा दिया गया. उन्होंने देश को आजादी दिलाने के लिए अपनी जिंदगी लगा दी. महात्मा गांधी जी और उनको मिले सम्मान का हर राजनीतिक पार्टी को सम्मान करना चाहिए.'

कहा- मैं तो शॉक रह गया
वाड्रा ने आगे लिखा है- मौजूदा सरकार की इस हरकत को देखकर मैं पूरी तरह से शॉक हूं. नेता चीप और डर्टी पॉलिटिक्स का सहारा ले रहे हैं. महात्मा गांधी जी को जबरन विवाद में घसीटा जा रहा है. फेस ऑफ गांधी के चेहरे को हथियाने की कोशिश की जा रही है. इससे बापू को प्यार करने वाले करोड़ों लोगों को दुख पहुंचा है.

Advertisement

बीजेपी के मंत्री के बयान को बताया मूर्खतापूर्ण
रॉबर्ट वाड्रा ने कहा- मैं बीजेपी के मंत्री अनिल विज को कहना चाहता हूं कि आप जिस तरीके से बयान दे रहे हैं, वह मूर्खतापूर्ण है.

विवाद के बाद बचाव की कोशिश
हालांकि, विवाद के बाद सरकार की ओर से इसका बचाव करने की कोशिश की जा रही है. KVIC के चेयरमैन विनय कुमार सक्सेना का कहना है कि मोदी की इस तस्वीर में कुछ भी गलत नहीं है और गांधीजी की इस मशहूर तस्वीर में पहली बार बदलाव नहीं हुआ है. उन्होंने कहा, ‘पूरा खादी उद्योग गांधीजी के आदर्शों पर आधारित है, इसलिए उन्हें नजरअंदाज करने का सवाल नहीं उठता. मोदी भी लंबे वक्त से खादी पहनते आ रहे हैं और इसे देश-विदेश में लोकप्रिय बनाने में उनका भी योगदान है. उन्होंने खादी को अपना अलग अंदाज दिया है.’वहीं, हरियाणा सरकार में मंत्री अनिल विज ने कहा- मोदी खादी के प्रतीक है. वे गांधी से ज्यादा अच्छे ब्रॉन्ड हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement