Advertisement

AAP MLA अखिलेश पति त्रिपाठी के खिलाफ वारंट जारी, दंगा फैलाने का है आरोप

आम आदमी पार्टी के विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी के खिलाफ दो मामलों में राउज एवेन्यू कोर्ट ने गैर-जमानती वारंट जारी किया है. कोर्ट की तरफ से यह वारंट अखिलेश पति त्रिपाठी के कोर्ट में नहीं पेश होने पर जारी किया गया है.

अखिलेश पति त्रिपाठी (फाइल फोटो) अखिलेश पति त्रिपाठी (फाइल फोटो)
पूनम शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 31 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 6:09 PM IST

  • राउज एवेन्यू कोर्ट ने गैर-जमानती वारंट जारी किया
  • कोर्ट में नहीं पेश होने पर जारी किया गया वारंट

आम आदमी पार्टी के विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी के खिलाफ दो मामलों में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने गैर-जमानती वारंट जारी किया है. कोर्ट की तरफ से यह वारंट अखिलेश पति त्रिपाठी के कोर्ट में नहीं पेश होने पर जारी किया गया है. अखिलेश पर 2013 में दंगा फैलाने का आरोप है.

Advertisement

साथ ही अपने माता-पिता के नाम पर फर्जी मेडिकल बिल पास कराने का भी आरोप है. जानकारी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस अखिलेश पति त्रिपाठी को अब गिरफ्तार भी कर सकती है. दरअसल, कोर्ट में शुक्रवार को इस मामले में दोबारा सुनवाई होनी है, ऐसे में अखिलेश पति त्रिपाठी को गिरफ्तार करके पुलिस कोर्ट में उन्हें पेश कर सकती है.

क्या है पूरा मामला

मामला 2013 से जुड़ा हुआ है. विधायक पर आरोप है कि उन्होंने दंगे भड़काने की कोशिश की. मामले में दिल्ली पुलिस की तरफ से कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की गई. दंगे फैलाने के मामले मे पुलिस की तरफ से तीन एफआईआर दर्ज की गई थी, जिसमें गवाहों के अपने बयान से पलट जाने के बाद एक केस मे अखिलेश पति त्रिपाठी को कोर्ट ने बरी कर दिया था.

Advertisement

वहीं, मेडिक्लेम घोटाले में भी उन्हें पटियाला हाउस कोर्ट मे पेश होकर जमानत लेनी पड़ी थी. उन पर आरोप है कि उन्होंने नकली बिल लगाकर धोखाधड़ी से लाखों रुपये के फर्जी बिल पास करवाए.

भड़क चुका है कोर्ट

इससे पहले पटियाला हाउस कोर्ट अखिलेश पति त्रिपाठी पर भड़क चुका है. पटियाला हाउस कोर्ट इतना नाराज था कि उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी करने की कोर्ट ने धमकी तक दे दी थी. दरअसल कोर्ट में 2013 से जुड़े आपराधिक मामले में सुनवाई हुई थी जिसमें बतौर आरोपी अखिलेश पति त्रिपाठी को पेश होना था, लेकिन ना तो वो कोर्ट में पेश हुए और ना ही वकील ने यह जानकारी दी कि विधायक कोर्ट में क्यों पेश नहीं हुए. वकील ने सफाई दी कि विधायक से उनका संपर्क नहीं हो सका था.

कोर्ट आम आदमी पार्टी के विधायक के इस गैर जिम्मेदाराना व्यवहार पर बेहद नाराज हो गया और उसने निर्देश दिया कि अगर 2 घंटे के भीतर विधायक कोर्ट में पेश नहीं हुए तो उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिए जाएंगे. जब इसकी जानकारी अखिलेश पति त्रिपाठी को मिली तो बिना देर किए उन्होंने कोर्ट पहुंच कर पहले तो ना आने के लिए माफी मांगी और फिर सुनवाई में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement