Advertisement

'बैटमैन वर्सेज सुपरमैन' में रॉबिन की भूमिका निभाएंगे एली सिनाइडर?

बैटमैन वर्सेज सुपरमैन: डौन ऑफ जस्टिस: में निर्देशक जैक सिनाइडर के बेटे एली के रोबिन का किरदार निभाने की खबरें हैं. एली के फिल्म में युवा रॉबिन का किरादर निभाने की संभावना हैं.

बैटमैन वर्सेज सुपरमैन बैटमैन वर्सेज सुपरमैन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 5:02 PM IST

बैटमैन वर्सेज सुपरमैन: डौन ऑफ जस्टिस: में निर्देशक जैक सिनाइडर के बेटे एली के रोबिन का किरदार निभाने की खबरें हैं. एली के फिल्म में युवा रॉबिन का किरादर निभाने की संभावना हैं.

एली के जार्ड लेटॉस: द जोकर के साथ कुछ फ्लैशबैक दृश्य फिल्माए जा सकते हैं. सू़त्रों के अनुसार रॉबिन के किरदार के लिए जो कदकाठी चाहिए वह एली के पास हैं. एली का कद छह फुट और वजन 174 पाउंड है. एली अपने उच्च विद्यालय में फुटबॉल क्लब में भी काफी सक्रिय हैं. अभी यह साफ नहीं हुआ है कि एली फिल्म में कौन से रॉबिन का किरदार अदा करेंगे, पर ऐसी अटकलें हैं कि एली कॉमिक्स के दूसरे रॉबिन जैसन टॉड का किरदार निभा सकते हैं.

Advertisement

अगर यह खबर सही साबित हुई तो बैटमैन: द मूवी में बर्ट वार्ड और बैटमैन फॉरएवर और बैटमैन एण्ड रॉबिन में क्रिस ओ डोनेल के बाद बड़े पर्दे पर रोबिन का किरदार निभाने वाले एली तीसरे शख्स होंगे.

इनपुट: PTI

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement