Advertisement

50 हजार रुपये की 700 किलो प्याज उड़ा ले गए चोर

लगता है कि प्याज की आसमान छूती कीमतों को देखते हुए अब लोगों को प्याज भी तिजोरी में छिपाकर रखनी होगी. मुंबई में चोरों ने एक दुकान से लगभग 50 हजार रुपये मूल्य का 700 किलो प्याज चुरा लिया.

प्याज की इतनी बड़ी चोरी का पहला मामला सामने आया है प्याज की इतनी बड़ी चोरी का पहला मामला सामने आया है
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 24 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 3:42 PM IST

लगता है कि प्याज की आसमान छूती कीमतों को देखते हुए अब लोगों को प्याज भी तिजोरी में छिपाकर रखनी होगी. मुंबई में चोरों ने एक दुकान से लगभग 50 हजार रुपये मूल्य का 700 किलो प्याज चुरा लिया.

14 बोरियां हुईं गायब
पुलिस ने बताया कि 55 वर्षीय अनंत नाइक की वडाला के प्रतीक्षा नगर इलाके में स्थित दुकान से शुक्रवार की रात और शनिवार की सुबह के बीच 14 बोरी प्याज  चोरी हो गया. पुलिस उपायुक्त (डिटेक्शन) धनंजय कुलकर्णी ने कहा कि करीब 700 किलोग्राम प्याज की चोरी हुआ है. पुलिस के अनुसार नाइक शुक्रवार को रात करीब साढ़े नौ बजे प्याज का भंडार ढंक कर घर चला गया. जब शनिवार सुबह वहां वापस आया तो यह देखकर हैरान रह गया कि प्याज की 14 बोरियां गायब हैं.

Advertisement

चोरी हुए प्याज की अनुमानित कीमत 50,000 रुपये आंकी गई है. डीसीपी ने बताया कि वडाला टीटी थाने में इस बाबत भारतीय दंड संहिता की धारा 379 (चोरी) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.

80 रुपये किलो बिक रहा है प्याज
एशिया के सबसे बड़े प्याज बाजार महाराष्ट्र के लासलगांव में कल प्याज का थोक भाव 57 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गया था. इससे देश के अन्य हिस्सों में प्याज की कीमत और बढ़ने के आसार हैं. प्याज की खुदरा कीमत 80 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच चुकी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement