Advertisement

ओलंपिक मेडल जीतकर सिंधू-साक्षी बनीं करोड़पति, जमीन-BMW के बाद बरसे पैसे

सिल्वर मेडल जीतने वाली सिंधू को करीब 13 करोड़ रुपये तो ब्रॉन्ज जीतने वाली साक्षी मलिक को करीब पांच करोड़ रुपए पुरस्‍कार में मिले हैं.

साक्षी-सिंधू साक्षी-सिंधू
लव रघुवंशी
  • नई दिल्ली,
  • 21 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 8:38 PM IST

रियो ओलंपिक में भारतीय तिरंगा लहराकर देश का सिर फख्र से ऊंचा करने वाली साक्षी मलिक और पीवी सिंधू पर अब रुपयों की बरसात होने लगी है. इतिहास रचने वाली इन दोनों ही महिला खिलाड़ियों का अपने प्रदर्शन के दम पर करोड़पति बनना तय हो गया है.

सिल्वर मेडल जीतने वाली सिंधू को करीब 13 करोड़ रुपये तो ब्रॉन्ज जीतने वाली साक्षी मलिक को अब तक करीब पांच करोड़ रुपए पुरस्‍कार में मिले हैं.

Advertisement

...और करोड़पति हो गईं सिंधू
आंध्र प्रदेश और तेलंगाना की ओर से जहां सिल्वर मेडल विजेता बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू को 3 करोड़ और 5 करोड़ रुपये मिलेंगे तो वहीं पब्लिक सेक्टर कंपनी बीपीसीएल ने 75 लाख रुपये का नकद पुरस्कार और पदोन्नति देने की घोषणा की है. सिंधू 2013 से भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड के साथ जुड़ी हैं और फिलहाल हैदराबाद कार्यालय में सहायक प्रबंधक (खेल) के रूप में काम करती हैं.

कोच को भी मिला इनाम
सिंधू के लिए 75 लाख के पुरस्कार की घोषणा करते हुए बीपीसीएल के सीएमडी एस वरदराजन ने कहा कि इस स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी को उप प्रबंधक के पद पर पदोन्नत किया जाएगा. इसके अलावा भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) के अध्यक्ष अखिलेश दास गुप्ता ने भी पीवी सिंधू को 50 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है. गुप्ता ने राष्ट्रीय बैडमिंटन कोच पुलेला गोपीचंद को भी 10 लाख रुपये का इनाम देने का ऐलान किया है.

Advertisement

रुपये के अलावा प्लॉट और कार भी मिली
दिल्ली सरकार ने भी सिंधु को 2 करोड़ रुपये देने की घोषणा की है. वहीं हरियाणा सरकार ने सिंधु को 50 लाख रुपये नकद देने की घोषणा की है. सिंधु को 50 लाख मध्यप्रदेश सरकार से तो 50 लाख केंद्र सरकार से मिलेंगे. इसके अलावा सिंधु को प्लॉट, सरकारी नौकरी और कार भी इनाम में मिली हैं. हैदराबाद जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष वी. चामुंदेश्वरनाथ ने कहा है कि वह पीवी सिंधु को बीएमडबल्यू कार भेंट करेंगे. आंध्र सरकार ने सिंधु को 3 करोड़ देने के अलावा 1000 वर्गगज का प्लॉट और सरकारी नौकरी देने का फैसला किया है.

साक्षी पर भी हुई धनवर्षा
सिंधु के अलावा रियो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली पहलवान साक्षी मलिक पर भी इनामों की बौछार हुई है. हरियाणा सरकार ने अपने वादे के मुताबिक साक्षी को 2.5 करोड़ देने का ऐलान कर दिया है, वहीं पड़ोसी दिल्ली सरकार ने भी इस हरियाणवी बाला को एक करोड़ रुपये देने की घोषणा की है. तेलंगाना सरकार ने भी साक्षी को एक करोड़ रुपये देने का ऐलान किया है. वहीं रेलवे साक्षी को 50 लाख और पदोन्नति देगा.

इसके अलावा दिल्ली सरकार ने साक्षी के पिता सुखबीर मलिक को भी पदोन्नति की पेशकश की जो दिल्ली परिवहन निगम में बस कंडक्टर हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement