यूलिया वांतूर संग फिर नजर आए सलमान खान

पार्टी के लिए कथ‍ित गर्लफ्रेंड यूलिया संग रवाना हुए सलमान खान.

Advertisement

पूजा बजाज

  • नई दिल्ली,
  • 14 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 6:11 PM IST

सलमान खान सुल्तान की सक्सेस के बाद अपने फैमिली और खास दोस्तों के साथ मजेदार वक्त गुजारते नजर आ रहे हैं. बुधवार को सलमान खान अपनी कथित गर्लफ्रेंड यूलिया वांतूर संग नजर आए.

यूं तो सलमान अकसर यूलिया संग कैमरे में कैद ना हों इस वजह से पार्टी इवेंट्स पर उनके साथ नजर आने से कतराते हैं लेकि‍न आखि‍रकार वह यूलिया संग मीडिया की नजर में आ ही गए.

Advertisement

दरअसल सलमान खान सुल्तान की सक्सेस पार्टी में यूलिया संग पहुंचे. इस पार्टी में खान परिवार के कई मेंबर्स भी पहुंचे. सलमान खान के फैन क्लब ने सलमान और यूलिया की तस्वीरें ट्विटर पर शेयर की हैं.

सलमान और यूलिया के एक साथ इस पार्टी में पहुंचने की खबर ने फिर से सुपरस्टार के इस रोमानियन ब्यूटी संग रिश्ते को लेकर सवाल उठा दिए हैं. क्योंकि सलमान चाहे ही यूलिया को अपनी अजीज दोस्त बताएं लेकिन खास पार्टीयों और इवेंट्स पर अकसर अपनी इस खास दोस्त के साथ नजर आना कुछ और ही बयां करता है...

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement