Advertisement

'बादशाह' की बादशाहत बरकरार, थोड़ा पीछे रह गए 'सुल्तान'

ईद से एक दिन पहले रिलीज हुई फिल्म 'सुल्तान' ने भले ही पहले ही दिन जबरदस्त कमाई की हो लेकिन एक रिकॉर्ड है जो अब तक किंग खान के नाम ही है. आइए जानें क्या है वो रिकॉर्ड...

सलमान वर्सेज शाहरुख खान सलमान वर्सेज शाहरुख खान
स्वाति गुप्ता
  • मुंबई,
  • 07 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 3:28 PM IST

'सुल्तान' ने भले ही पहले दिन 36.54 करोड़ रुपये की कमाई करके दूसरी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़े हों, लेकिन 'बादशाह' शाहरुख की बादशाहत अब भी बरकरार है.

टूटे कई फिल्मों के रिकॉर्ड, लेकिन एक अब भी बाकी...
पहले दिन 36.54 करोड़ की जबरदस्त कमाई के साथ 'सुल्तान' ने भले ही 'पीके' और 'बजरंगी भाईजान' जैसी हिट फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़े हों, लेकिन एक रिकॉर्ड है जो अब तक सिर्फ शाहरुख खान के नाम है.

Advertisement

एक रिकॉर्ड अब भी किंग खान के नाम...
जी हां, साल 2014 में आई फिल्म हैप्पी न्यू ईयर ने रिलीज के पहले ही दिन करीब 45 करोड़ रुपये की कमाई की थी. इसी के साथ यह पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है जिसका रिकॉर्ड अब तक कोई भी फिल्म नहीं तोड़ पाई है.

5 दिन में 150 करोड़ रुपये की उम्मीद...
बॉक्स ऑफिस पर भले ही 'सुल्तान' यह रिकॉर्ड बनाने से चूक गई हो लेकिन ऐसी उम्मीद की जा रही है शुरुआती 5 दिनों में 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर यह फिल्म एक नया इतिहास रच सकती है.

'सुल्तान' ने जीता सबका दिल
वैसे पहले दिन शाहरुख का यह रिकॉर्ड तोड़ने से सलमान भले ही पीछे रह गए हों लेकिन फिल्म में अपने दमदार रेसलर अवतार से दर्शकों का दिल जीतने में उन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी. यहीं वजह है कि न सिर्फ फैन्स बल्कि क्रिटिक्स से भी 'सुल्तान' को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement