
बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल ने फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने एक वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने सैम की काफी पुरानी ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर की है. फोटो में सैम अपनी बटैलियन के बीच खड़े नजर आ रहे हैं. वीडियो में लिखा है- सलाम करता हूं फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ को उनकी पुण्यतिथि पर.
ये मैसेज स्क्रीन से हटने के बाद वीडियो में विक्की कौशल का सैम मानेकशॉ वाला अवतार सामने आता है, जिसमें विक्की हूबहू सैम मानेकशॉ की तरह नजर आ रहे हैं. वीडियो के कैप्शन में विक्की ने लिखा, "याद कर रहा हूं भारत से सबसे अच्छे फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ को. ये सफर बहुत ही खास होने वाला है मेघना गुलजार और रॉनी स्क्रूवाला के साथ.
मालूम हो कि विक्की कौशल बहुत जल्द सैम मानेकशॉ की बायोपिक फिल्म में उनका किरदार निभाते नजर आएंगे. फिल्म से विक्की कौशल का लुक पहले ही रिलीज किया जा चुका है जिसने फैन्स का एक्साइटमेंट डबल कर दिया था. फिल्म की शूटिंग और बाकी ज्यादातर काम लॉकडाउन के बाद से रुका हुआ था लेकिन इस वीडियो के साथ जाहिर है फैन्स दोबारा उनकी फिल्म के टीजर का इंतजार करेंगे.
संगीत जगत पर राज करने वाले पंचम दा नहीं देख पाए थे अपनी आखिरी सफलता
कंपोजर्स के लगाए चक्कर, कई घंटे रहना पड़ा भूखा, यूं किया सोनू ने संघर्ष
सरदार उधम सिंह में आएंगे नजर
वर्क फ्रंट की बात करें तो विक्की कौशल फिल्म सरदार उधम सिंह में भी नजर आएंगे. फिल्म अभी अपने पोस्ट प्रोडक्शन स्टेज में है और विक्की कौशल इस फिल्म में सरदार उधम सिंह की भूमिका निभाते नजर आने वाले हैं.