Advertisement

SC ने कहा- सहारा की संपत्ति बेचकर रकम वसूल ले सेबी, सुब्रत को छोड़ने से एेतराज नहीं

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय को छोड़ने पर उसे कोई एतराज नहीं है. लेकिन इसके लिए सेबी को बताना होगा कि वह सुब्रत रॉय की संपत्ति बेचकर जरूरी रकम वसूल लेगा.

SC ने पहले भी कहा था कि मर्जी से जेल में हैं सुब्रत SC ने पहले भी कहा था कि मर्जी से जेल में हैं सुब्रत
केशव कुमार/अहमद अजीम
  • नई दिल्ली,
  • 27 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 7:55 AM IST

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय को छोड़ने पर उसे कोई एेतराज नहीं है. लेकिन इसके लिए सेबी को बताना होगा कि वह सुब्रत रॉय की संपत्ति बेचकर जरूरी रकम वसूल लेगा. कोर्ट ने इसके पहले सेबी को सहारा की संपत्तियों को बेचने की इजाजत दी थी. बुधवार को कोर्ट ने कहा कि सेबी को कहा जा चुका है कि सहारा की 86 प्रॉपर्टीज को बेचकर सुब्रत रॉय की रिहाई के लिए जरूरी रकम इकट्ठा कर ले.

Advertisement

पेशेवरों की मदद से कीमत का आकलन
सुप्रीम कोर्ट ने सेबी से कहा था कि 40 हजार करोड़ रुपये जुटाने के लिए सहारा की संपत्ति बेचने की शुरुआत तुरंत कर दी जाए. कोर्ट ने संपत्तियों की कीमत आंकने के लिए सेबी से विशेषज्ञ पेशेवरों की मदद लेने के लिए भी कहा था. सेबी ने इन 86 संपत्तियों की कीमत का ब्योरा भी कोर्ट में पेश किया.

तिहाड़ में नहीं बढ़ेगी सुब्रत की सुविधाएं
इसके पहले सहारा ने कोर्ट में कहा कि उन्होंने रकम लौटाने के लिए 40 हजार करोड़ रुपये मूल्य की अपनी संपत्ति के कागजात सेबी को पहले ही सौंपे हैं. कोर्ट सहारा के मालिक सुब्रत रॉय को तिहाड़ जेल में खास सुविधाएं दिए जाने को आगे बढ़ाने से मना कर दिया है. कोर्ट ने कहा कि रकम इकट्ठा हो जाने तक उन्हें कोई खास सुविधा नहीं दी जाएगी.

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज करेंगे निगरानी
जस्टिस ठाकुर ने कहा था कि सहारा की संपत्ति बेचने के लिए सेबी को अपनी मशीनरी इस्तेमाल करने की छूट है. सेबी ने कोर्ट से नीलामी के दौरान सर्किल रेट तय करने पर निर्देश मांगे. सेबी की ओर से होने वाली संपत्ति बेचने की तमाम प्रक्रियाओं की निगरानी सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज जस्टिस बीएन अग्रवाल करेंगे.

बीते साल मांगी थी 30 माह की मोहलत
तिहाड़ जेल में बंद सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय ने बीते साल सुप्रीम कोर्ट से आखिरी मौका मांगा था. सहारा ने याचिका देकर कहा था कि सुब्रत को जेल से बाहर आने दिया जाए. उनके बिना इतनी बड़ी रकम जुटाना मुमकिन नहीं है. सहारा ने रकम जुटाने के लिए 30 महीने की मोहलत मांगी थी. इसके बाद कोर्ट ने सुब्रत की रिहाई के लिए सहारा समूह से 5000 करोड़ रुपए की बैंक गारंटी और इतनी ही रकम सेबी के पास जमा कराने को कहा था. कोर्ट ने सहारा से निवेशकों को 36 हजार करोड़ रुपए कुल नौ किस्तों में लौटाने का आदेश दिया था.

कोर्ट ने कहा था- मर्जी से जेल में हैं सुब्रत
पिछली सुनवाई के दौरान जब सहारा ने रकम जुटा पाने में असमर्थता जताई थी तो कोर्ट ने कहा था कि सुब्रत अपनी मर्जी से जेल में रह रहे हैं. एक तरफ तो यह कहते हैं कि उनके पास 1,85,000 करोड़ रुपए की संपत्ति है. दूसरी तरफ कहते हैं कि इसमें से पांचवां हिस्सा भी देने में समर्थ नहीं हैं.

Advertisement

जेल में सुब्रत रॉय ने लिखी किताब
निवेशकों को 24 हजार करोड़ रुपये लौटाने के अदालत के आदेश को न मानने पर सुब्रत और उनके समूह के दो निदेशक 4 मार्च 2014 से जेल में हैं. यह रकम उनके समूह की दो कंपनियों एसआईआरईसीएल और एसएचएफसीएल ने 2007-2008 में निवेशकों से वसूली थी. सुब्रत रॉय ने जेल में एक किताब लिखकर बीते दिनों उसका विमोचन समारोह करवाया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement