Advertisement

कावेरी जल विवाद: बंगलुरु में भारी पथराव, पुलिस की गोली से एक प्रदर्शनकारी की मौत, एक की हालत नाजुक

कावेरी नदी जल बंटवारे को लेकर कर्नाटक और तमिलनाडु के बीच जारी विवाद के बीच लोगों के प्रदर्शन ने बेंगलुरु और चेन्नई में हिंसक रुख अख्तियार कर लिया है. इसके बाद बंगलुरु में धारा 144 लगा दी गई है. हिंसा में टीवी टुडे के क्रू पर अनजान लोगों की ओर से हमला किया गया.

बेंगलुरु और चेन्नई दोनों जगहों पर भड़की हिंसा बेंगलुरु और चेन्नई दोनों जगहों पर भड़की हिंसा
केशव कुमार
  • बेंगलुरु,
  • 12 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 8:24 AM IST

कावेरी नदी जल बंटवारे को लेकर कर्नाटक और तमिलनाडु के बीच जारी विवाद के बीच लोगों के प्रदर्शन ने बेंगलुरु और चेन्नई में हिंसक रुख अख्तियार कर लिया है. इसके बाद बंगलुरु में धारा 144 लगा दी गई है. हिंसा में टीवी टुडे के क्रू पर अनजान लोगों की ओर से हमला किया गया. प्रदर्शन को देखते हुए देर रात बंगलुरु के 16 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया.

Advertisement

जमकर हो रहा पथराव
तमिलनाडु की नंबर की गाडि़यों पर जमकर पथराव हो रहा है. बंगलुरु के केपीएन बस डिपो में प्रदर्शनकारियों ने तकरीबन 35 बसें फूंक दी है. हालात संभालने के लिए 15 हजार पुलिसवाले सड़क पर उतर आए हैं. पथराव के बीच पुलिस की गोली लगने से एक प्रदर्शनकारी की मौत हो गई. वहीं एक घायल को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

तस्वीरें: बंगलुरु में विरोध की आग

सिद्धारामैया ने जयललिता को लिखा पत्र
विवाद के बीच कर्नाटक ने तमिलनाडु में अपने राज्य के वाहनों और कन्नड़ लोगों की ओर से चलाए जा रहे होटलों पर हो रहे हमलों पर चिंता जाहिर करते हुए तमिलनाडु सरकार से सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा है. मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा है कि तमिलनाडु में अपनी समकक्ष जयललिता को पत्र लिखकर वे दोनों राज्यों के बीच मैत्री कायम रखने में सहयोग करने का अनुरोध करेंगे.

Advertisement

पढ़ेंः क्या है कावेरी विवाद? जानें, क्यों मची है इसके पानी पर मारामारी

राजनाथ से बात करेंगे सिद्धारामैया
सिद्धारमैया ने कहा कि कन्नड़ लोगों पर हो रहे हमलों के बारे में जरूरत पड़ने पर वह केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से भी बात कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि राज्य के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक ने तमिलनाडु के अपने समकक्षों से बात कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा है. ताकि ऐसी घटनाओं की दोहराया न जाए.

उन्होंने कहा कि साथ ही तमिलनाडु को आश्वासन दिया है कि राज्य में तमिल लोगों और उनकी संपत्ति की सुरक्षा के लिए कदम उठाए गए हैं. सिद्धारमैया ने मीडिया को संवेदनशील मुद्दों से जुड़े कुछ मामलों को ‘महिमामंडित’ नहीं करने की सलाह दी है.

चेन्नई में भी कन्नड़ संस्थानों पर हमला
दूसरी ओर कावेरी जल विवाद को लेकर प्रदर्शनकारियों के बीच में से हमलावरों के एक समूह ने चेन्नई के मायलापुर स्थित न्यू वुडलैंड्स होटल पर हमला किया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुबह कुछ लोगों ने होटल पहुंचकर शीशे तोड़ने शुरू कर दिए. ऐसा लग रहा है कि इन लोगों ने कावेरी नदी का पानी छोड़े जाने पर कर्नाटक के रवैए को देखते हुए इस घटना को अंजाम दिया है. होटल के एक कर्मचारी ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि इस हमले में कोई घायल नहीं हुआ है.

Advertisement

बेंगलुरु में एहतियातन धारा 144 लागू
तमिलनाडु को कावेरी नदी का पानी छोड़े जाने के विरोध में कर्नाटक में शुक्रवार को बंद रहा. कर्नाटक के गृहमंत्री जी परमेश्वर ने कहा है कि बेंगलुरु समेत कर्नाटक के उन इलाकों में पुलिस बल तैनात किया गया है, जहां तमिल लोग बड़ी संख्या में रहते हैं. उन्होंने कहा कि हमने एहतियात बरता है.

हिंसा का सहारा न लेने की अपील
परमेश्वर ने दोनों राज्यों के लोगों से अपील की है कि वे हिंसा का सहारा नहीं लें. राज्य के डीजीपी ने तमिलनाडु के अपने समकक्ष से कहा है कि वे अपने राज्य में कन्नड़ लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करें. हम भी यह सुनिश्चित करेंगे कि कर्नाटक में तमिल लोग सुरक्षित रहें.

कन्नड़ स्टूडेंट की पिटाई का वीडियो वायरल
कावेरी विवाद और कन्नड़ अभिनेताओं के खिलाफ टिप्पणियां करने वाले और तमिलनाडु के एक इंजीनियरिंग छात्र की लोगों की पिटाई की घटना पर उन्होंने कहा कि यह एक छोटी सी घटना है. छात्र की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है. परमेश्वर ने कहा कि पुलिस ने छात्र से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन यह संभव नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि छोटी-मोटी घटनाओं को जरूरत से ज्यादा तूल नहीं देना चाहिए.

सिद्धारामैया ने मंगलवार को बेंगलुरु में बुलाई अहम बैठक
रामेश्वरम में एक मंदिर में पार्क किए गए कर्नाटक के रजिस्टर्ड नंबर वाले सात टूरिस्ट गाड़ियों को भी निशाना बनाया गया. इस बीच बेंगलुरू तमिल संगम ने सिद्धारमैया से पुलिस को सुरक्षा व्यवस्था कायम रखने और राज्य में रह रहे सभी तमिलों को सुरक्षा देने का निर्देश देने की मांग की. सीएम सिद्धारामैया ने इस हालात पर काबू पाने के लिए मंगलवार के 11 बजे दिन में एक खास बैठक बुलाई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement