Advertisement

बीदर: शाहीन स्कूल का आरोप- छात्रों और स्टाफ से पूछताछ करती है पुलिस

कर्नाटक के बीदर में शाहीन प्राइमरी और हाई स्कूल के सीईओ तौसीफ मदिकेरी ने आरोप लगाया है कि कहा कि स्कूल पर देशद्रोह का केस दर्ज होने के बाद पुलिस लगातार स्कूल आती है और छात्रों व स्टाफ से पूछताछ करती है.

बीदर में स्कूली बच्चों से पुलिस ने पूछताछ की थी (फोटो- इंडिया टुडे ग्रैब) बीदर में स्कूली बच्चों से पुलिस ने पूछताछ की थी (फोटो- इंडिया टुडे ग्रैब)
aajtak.in
  • ,
  • 03 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 12:34 AM IST

  • बीदर में शाहीन प्राइमरी और हाईस्कूल केस पर बवाल जारी
  • देशद्रोह का केस दर्ज होने के बाद पुलिस कर रही पूछताछ

कर्नाटक के बीदर में शाहीन प्राइमरी और हाई स्कूल का मामला अभी ठंडा नहीं पड़ा है. इस स्कूल के सीईओ तौसीफ मदिकेरी ने सोमवार को कहा कि स्कूल पर देशद्रोह का केस दर्ज होने के बाद पुलिस लगातार स्कूल आती है और छात्रों व स्टाफ से पूछताछ करती है.

Advertisement

पुलिस का सवाल होता है कि इस साजिश के पीछे किसका हाथ है, इसकी तैयारी कहां की गई थी. ऐसे-ऐसे सवाल बराबर पूछे जा रहे हैं. मदिकेरी ने कहा, जबकि छात्र के माता-पिता इंडिया टुडे पर इस घटना में पहले ही (28 जनवरी) माफी मांग चुके हैं.

बता दें, बीदर जिले के इस स्कूल में सिटिजनशिप अमेंडमेंट एक्ट (CAA) और एनआरसी के खिलाफ नाटक के मंचन के मामले की जांच पुलिस कर रही है. पुलिस ने इस मामले में कुछ नाबालिग स्कूली बच्चों से पूछताछ की है.

यह भी पढ़ें: शाहीन स्कूल में CAA के विरोध में ड्रामा, पुलिस ने 9 साल के बच्चों से की पूछताछ

बीदर के एसपी ने इंडिया टुडे से इसकी पुष्टि की है. एसपी के मुताबिक, पुलिस बच्चों से यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उन्हें इस नाटक की तैयारी किसने कराई? इस मामले में 26 जनवरी को केस दर्ज किया गया था.

Advertisement

राजद्रोह का केस दर्ज

बता दें कि बीदर पुलिस ने इस मामले में स्कूल प्रबंधन और दो अन्य लोगों के खिलाफ राजद्रोह का मामला दर्ज किया है. पुलिस ने जिन लोगों के खिलाफ राजद्रोह का मामला दर्ज किया है उनमें स्कूल का अध्यक्ष, मैनेजमेंट से जुड़ा एक शख्स शामिल है.

यह भी पढ़ें: CAA-NRC पर नाटक: नाबालिग बच्चों से पूछताछ, स्कूल पर दर्ज हो चुका है राजद्रोह का केस

पुलिस ने इसी से जुड़े मामले में बच्चों से पूछताछ की है. पुलिस ने बच्चों से पूछा कि क्या उन्होंने नाटक देखा था ? इसके अलावा क्या स्कूल CAA और NRC पर झूठी सूचना फैला रहा है. इंडिया टुडे से बात करते हुए बीदर के एसपी ने इस बात की पुष्टि की है कि उन्होंने बच्चों से पूछताछ की है.

किस-किस पर दर्ज हुआ केस?

शाहीन एजुकेशन इंस्टिट्यूट के अधिकारियों के खिलाफ यह मुकदमा 26 जनवरी के दिन ही दर्ज हुआ था. आईपीसी की धारा 124ए (राजद्रोह), 504 (शांति भंग का प्रयास), 153ए (सांप्रदायिक कटुता बढ़ाना) आदि धाराओं में मामला दर्ज किया गया था. एफआईआर में स्कूल और मैनेजमेंट के प्रमुखों को आरोपी बनाया गया. इसके अलावा, इस नाटक का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करने के आरोप में मोहम्मद युसूफ रहीम पर भी केस दर्ज किया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement