Advertisement

सैफ अली खान या रणवीर सिंह? शाहिद ने बताया कौन है बेहतर एक्टर

शाहिद से पूछा गया कि उनके पद्मावत को-स्टार और एक्टर रणवीर सिंह और उनकी एक्स गर्लफ्रेंड के हसबेंड सैफ अली खान में कौन ज्यादा बेहतर एक्टर है ?

शाहिद कपूर शाहिद कपूर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 8:04 PM IST

नेहा धूपिया पिछले कुछ समय से फिल्मों से अलग होकर चैट शोज़ पर फोकस कर रही हैं. वो अब तक नो फिल्टर नेहा नाम के चैट शो के तीन सीजन होस्ट कर चुकी हैं. वे अब अपने चौथे सीजन के साथ तैयार हैं. इस सीजन के सबसे पहले गेस्ट के तौर पर शाहिद कपूर ने एंट्री ली है. शो के दौरान कबीर सिंह स्टार ने कई मुद्दों पर बात की.

Advertisement

शाहिद से पूछा गया कि उनके पद्मावत को-स्टार और एक्टर रणवीर सिंह और उनकी एक्स गर्लफ्रेंड करीना कपूर के हसबेंड सैफ अली खान में कौन ज्यादा बेहतर एक्टर है ? इसके जवाब में बात करते हुए शाहिद ने कहा कि उनके हिसाब से रणवीर बेस्ट एक्टर है.

शाहिद कपूर ने इसके अलावा अपनी ही फिल्मों में रिकास्टिंग के बारे में बात की. शाहिद ने बताया कि सुपरहिट फिल्म जब वी मेट में करीना कपूर खान के आइकॉनिक रोल के लिए वे दोबारा किसे कास्ट करना चाहेंगे तो शाहिद ने कहा कि मेरे हिसाब से गीत का किरदार इस दौर में आलिया भट्ट बेहतरीन तरीके से निभा सकती हैं. वही अपनी फिल्म विवाह के बारे में बात करते हुए शाहिद ने कहा कि सलमान खान को विवाह फिल्म में प्रेम के तौर पर कास्ट किया जा सकता है वही कमीने फिल्म में गुड्डू के रोल के लिए विकी कौशल सही साबित होंगे.  

Advertisement

शाहिद ने बताया कैसा है उनका मीरा के साथ रिलेशनशिप

इस शो के दौरान उन्होंने अपनी पत्नी मीरा राजपूत के बारे में भी बात की थी. उन्होंने कहा कि हम किसी भी बात पर लड़-झगड़ लेते हैं. हम दोनों कई मामलों में काफी स्ट्रॉन्ग राय रखते है. लेकिन वो मुझे कई स्तर पर मदद भी करती है. मसलन जब कभी मैं किसी परिस्थिति में फंसा होता हूं तो वो अक्सर अपनी ईमानदार और नेचुरल प्रतिक्रिया के साथ मुझे उस परिस्थिति में एक अलग तरह का नजरिया प्रदान करती है. मुझे लगता है कि अगर आपके पास किसी स्थिति से निपटने के लिए अलग-अलग नजरिए मौजूद हों तो चीजें बेहतर हो जाती हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement