Advertisement

DDLJ के 24 साल पूरे, काजोल ने फिल्म के इस मशहूर सीन को किया रीक्रिएट

शाहरुख खान और काजोल स्टारर दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे फिल्म ने आज 24 साल पूरे कर लिए हैं. 24 साल बाद आज भी फिल्म को दर्शक यूनिक फिल्म का दर्जा देते हैं. फिल्म के साथ खास जुड़ाव होने की वजह से काजोल ने अपने एक सीन को रीक्रिएट किया है.

DDLJ के एक सीन में शाहरुख खान-काजोल DDLJ के एक सीन में शाहरुख खान-काजोल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 2:30 PM IST

शाहरुख खान और काजोल स्टारर दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे (डीडीएलजे) फिल्म ने आज 24 साल पूरे कर लिए हैं. फिल्म में राज (शाहरुख खान) और सिमरन (काजोल) की बेहतरीन लव-स्टोरी ने लोगों को काफी वक्त तक फिल्म से बांधे रखा. 24 साल बाद आज भी फिल्म को दर्शक यूनीक फिल्म का दर्जा देते हैं. फिल्म के साथ खास जुड़ाव होने की वजह से काजोल ने अपने एक सीन को रीक्रिएट किया है.

Advertisement

काजोल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर डीडीएलजे के एक सीन को रीक्रिएट कर वीडियो शेयर किया है. यह वो सीन है जब वह ट्रेन के एक कोने में बैठकर किताब पढ़ती रहती है. इस सीन के ओरिजिनल वर्जन में काजोल ने यलो कलर की ड्रेस  पहनी हुई है और चश्मा लगा रखा है. सीन के मूल रूप को बरकरार रखने के लिए काजोल ने यलो टॉप और चश्मा पहनकर इसे शूट किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'DDLJ के 24 साल हो जाने के बाद, आज भी चश्मा लगाए अजीब जगहों पर पढ़ रही हूं.'

DDLJ के नाम है ये रिकॉर्ड-

बता दें कि दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे थ‍िएटर्स में अब तक की सबसे अधिक वक्त तक चलने वाली बॉलीवुड फिल्म है. 1995 में रिलीज हुई इस फिल्म को लोग आज भी देखना पसंद करते हैं. आज भी डीडीएलजे को मुंबई के मशहूर मराठा मंदिर में देखा जाता है.

Advertisement

यह फिल्म आदित्य चोपड़ा के निर्देशन में बनीं थी और इसे यशराज फिल्म्स के बैनर तले प्रोड्यूस किया गया था. इसने कई फिल्मफेयर अवॉर्ड जीते हैं. डीडीएलजे में शाहरुख खान, काजोल के अलावा अनुपम खेर, अमरीश पुरी, फरीदा जलाल, करण जौहर, मंदिरा बेदी, सतीश शाह ने भी अहम भूमिका निभाई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement