बाजार ने भरी रफ्तार, सेंसेक्स 197 और निफ्टी 66 अंक बढ़कर बंद

शुक्रवार को सेंसेक्स ने 196.62 अंकों की बढ़त के साथ 35,457.16 के स्तर पर कारोबार समेटा है. वहीं, निफ्टी की बात करें तो वह भी 65.50 अंकों की बढ़त के साथ 10,682.20 के स्तर पर बंद हुआ है.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर (PTI photo) प्रतीकात्मक तस्वीर (PTI photo)
विकास जोशी
  • नई दिल्ली,
  • 16 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 4:24 PM IST

इस कारोबारी हफ्ते के आख‍िरी दिन शेयर बाजार ने रफ्तार भरी. शुक्रवार को कारोबार खत्म होने के दौरान यह बढ़त के साथ बंद हुआ. इसकी बदौलत सेंसेक्स 197 और निफ्टी 66 अंक बढ़कर बंद हुआ है.

शुक्रवार को सेंसेक्स ने 196.62 अंकों की बढ़त के साथ 35,457.16 के स्तर पर कारोबार समेटा है. वहीं, निफ्टी की बात करें तो यह भी 65.50 अंकों की बढ़त के साथ 10,682.20 के स्तर पर बंद हुआ है.

Advertisement

कारोबार खत्म होने के दौरान भारती एयरटेल, आयशर मोटर्स, एचसीएल टेक, बजाज फाइनेंस और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के शेयर टॉप गेनर में शामिल रहे. 

यस बैंक, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड, जेएसडब्लू स्टील, हिंदुस्तान पेट्रोलियम और टाटा स्टील के शेयर लाल निशान के नीचे बंद हुए हैं.    

इससे पहले सुबह शेयर बाजार ने तेज शुरुआत की. शुक्रवार को सेंसेक्स 96.13 अंकों की बढ़त के साथ 35,356.67 के स्तर पर खुला जबकि निफ्टी ने भी 22.65 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार शुरू किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement