Advertisement

निफ्टी पहली बार 10895 के पार, सेंसेक्स ने नये रिकॉर्ड स्तर पर बंद

इस कारोबारी हफ्ते के आख‍िरी दिन शेयर बाजार ने नया रिकॉर्ड रचकर कारोबार बंद किया. इस हफ्ते के पिछले तीन दिन से लगातार घरेलू शेयर बाजार नये स्तर पर पहुंच रहा है.

शेयर बाजार पहुंचा नये स्तर पर शेयर बाजार पहुंचा नये स्तर पर
विकास जोशी
  • नई दिल्ली,
  • 19 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 5:27 PM IST

इस कारोबारी हफ्ते के आख‍िरी दिन शेयर बाजार ने नया रिकॉर्ड रचकर कारोबार बंद किया. इस हफ्ते के पिछले तीन दिन से लगातार घरेलू शेयर बाजार नये स्तर पर पहुंच रहा है.

शुक्रवार को निफ्टी ने अपना पिछला रिकॉर्ड तोड़ते हुए नया रिकॉर्ड बना लिया है. शुक्रवार को निफ्टी पहली बार 10895 के पार पहुंचकर बंद हुआ है. वहीं, सेंसेक्स ने भी नया रिकॉर्ड रचा है. सेंसेक्स भी 35512 के स्तर पर पहुंचकर बंद हुआ.

Advertisement

बैंकों के कमाई के बेहतर आंकड़ों ने बैंकिंग शेयरों को तेजी प्रदान की है. इससे बाजार को भी मजबूती मिली और शेयर बाजार एक नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचकर बंद हुआ. एचडीएफसी बैंक और कोटक बैंक के तीसरी तिमाही में बेहतर नतीजों से बैंक‍िंग शेयरों में तेजी आई है.

शुक्रवार को सेंसेक्स 251 अंक की बढ़त के साथ  35,512 अंक पर और निफ्टी 78 अंक की उछाल के साथ 10,895 के स्तर पर बंद हुआ.  यह पहली बार है जब निफ्टी ने यह आंकड़ा छुआ है.

यह कारोबारी हफ्ते शेयर बाजार के लिए सबसे बेहतर साबित हुआ है. लगभग हर दिन शेयर बाजार ने एक नया रिकॉर्ड स्तर छुआ है. इस कारोबारी हफ्ते के आख‍िरी दिन भी घरेलू शेयर बाजार ने रिकॉर्ड स्तर पर शुरुआत की.

शुक्रवार को सेंसेक्स 79 अंक बढ़कर 35,339 के स्तर पर खुला. वहीं, निफ्टी 28 अंकों के उछाल के साथ 10,817 के स्तर पर रहा. कारोबारी हफ्ते के आख‍िरी दिन शुरुआती कारोबार में बैंक, एफएमसीजी, मेटल और फार्मा शेयरों में बढ़त बनी रही.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement