Advertisement

शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में गिरावट

शेयर बाजार में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में तेजी देखने को मिली, सेंसेक्स 100 अंकों की बढ़त के साथ 24,581 पर खुला. वहीं निफ्टी 7450 पर बना हुआ है.

शेयर बाजार में तेजी शेयर बाजार में तेजी
सबा नाज़
  • मुंबई,
  • 04 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 10:25 AM IST

शेयर बाजार में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में तेजी देखने को मिली, सेंसेक्स 100 अंकों की बढ़त के साथ 24,581 पर खुला. ताजा स्थिति के अनुसार सेंसेक्स गिरावट के साथ 10 बजे 24,561 पर कारोबार कर रहा है. वहीं निफ्टी 7450 पर बना हुआ है.

गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में उछाल का सिलसिला जारी रहा. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 364 अंक चढ़कर 24.607 पर बंद हुआ. जबकि निफ्टी ने भी 107 अंक चढ़कर 7,476 पर अपना कारोबार बंद किया. बजट के बाद से सेंसेक्स में करीब 1000 से ज्यादा अंकों का उछाल दर्ज किया गया है.

Advertisement

कारोबार के आखिरी घंटे में सेंसेक्स और निफ्टी में करीब 1.25 फीसदी तक की बढ़ोतरी देखी गई. कारोबार के दौरान लगातार तीसरे दिन मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी बरकरार रही. मेटल, इंफ्रा, ऑटो, आईटी, पावर, फार्मा और ऑयल एंड गैस शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement