Advertisement

यूं ही नहीं रॉकेट बन रहा शेयर बाजार, ये 4 फैक्टर हैं वजह

साल की शुरुआत से ही शेयर बाजार लगातार ने रिकॉर्ड  बना रहा है. बाजार में आई इस  रिकॉर्ड तेजी के लिए कई फैक्टर जिम्मेदार हैं.

शेयर बाजार शेयर बाजार
विकास जोशी
  • नई दिल्ली,
  • 23 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 1:08 PM IST

इस कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन शेयर बाजार ने इतिहास रचा है. मंगलवार को निफ्टी ने जहां 11 हजार का आंकड़ा पार कर लिया है. वहीं, सेंसेक्स भी 36 हजार के पार पहुंच गया है. साल की शुरुआत से ही शेयर बाजार लगातार नये रिकॉर्ड  बना रहा है. बाजार में आई इस  रिकॉर्ड तेजी के लिए कई फैक्टर जिम्मेदार हैं. शुरुआती कारोबार में स्टील, आईटी और फार्मा शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है.

Advertisement

अमेरिकी बाजार की तेजी

अमेरिका में शटडाउन की स्थिति को खत्म करने पर समझौते को लेकर कुछ रास्ता साफ हुआ है. इससे सोमववार को अमेरिकी शेयर बाजार में भी तेजी देखने को मिली है. घरेलू शेयर बाजार के लिए इससे सकारात्मक संकेत मिले हैं. इससे तेजी आई है.

एश‍ियाई बाजार भी मजबूत

एश‍ियाई  बाजारों में भी शुरुआती कारोबार में तेजी देखने को मिल रही है. सिंगापुर का एसजीएक्स भी पहली बार 11,000 के स्तर के पार पहुंच गया है. एश‍ियाई बाजारों में आई इस तेजी से घरेलू शेयर बाजार को भी मजबूती मिली है.

कंपनियों की कमाई

तीसर तिमाही में घरेलू कंपनियों की कमाई के आंकड़े आए हैं. इस तिमाही में लगभग सभी कंपनियों ने अच्छा  मुनाफा कमाया है. इससे विदेशी निवेशकों के साथ ही घरेलू निवेशकों की  तरफ से निवेश बढ़ा है. इससे बाजार में लिक्विडिटी में भी बढ़ोतरी हुई है.

Advertisement

जीएसटी रेट

18 जनवरी को जीएसटी परिषद की बैठक में 60 से ज्यादा उत्पादों और सेवाओं पर लगने वाले उत्पादों पर जीएसटी रेट में कटौती की गई है. इससे निवेशकों का भरोसा बढ़ा है, जिससे बाजार को मजबूती मिली है.

लगातार रिकॉर्ड बना रहा है शेयर बाजार

इस साल शेयर बाजार का रिकॉर्ड बनाने का सिलस‍िला लगातार जारी है. आज नया इतिहास रचने से पहले बाजार कई  रिकॉर्ड रच चुका है.  

इस कारोबारी हफ्ते की शुरुआत भी शेयर बाजार ने रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचकर की थी. सोमवार को सेंसेक्स ने 35827.70 का रिकॉर्ड स्तर छुआ. निफ्टी भी 10,975.10 के नये रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा.

इस कारोबारी हफ्ते से पहले पिछले कारोबारी हफ्ते के दौरान भी शेयर बाजार ने नया रिकॉर्ड रचने का कारनाम किया. बाजार में इस साल की शुरुआत से ही रिकॉर्ड बनाने का सिलस‍िला जारी है.

5 जनवरी से को सबसे पहले सेंसेक्स   34175 और निफ्टी 10566.10 के स्तर पर पहुंच गया था. इसके बाद लगातार बाजार ने नये रिकॉर्ड बनाता रहा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement