
अंग्रेजी नहीं बोलने पर पहली क्लास में पढ़ने वाले छात्र की टीचर ने जमकर पिटाई की . दूसरे दिन अस्पताल में उस छह साल के मासूम की मौत हो गई. नाराज लोगों ने स्कूल की गेट पर शव के साथ हंगामा किया जिसके बाद भारी संख्या में पुलिस को तैनात किया है.
लोग स्कूल प्रशासन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. मामला नालगोंडा जिले के तिरुमलागिरि गांव का है. खबरों के मुताबिक स्कूल में पढ़ाने वाली शिक्षिका ने छात्र की बेरहमी से पिटाई की थी . शनिवार को क्लास के दौरान अंग्रेजी नहीं बोलने पर आरोपी टीचर ने बच्चे का सिर दिवार पर मार दिया. घर लौटते ही बच्चे की तबीयत खराब हो गई. रात होते-होते बच्चे की हालत बिगड़ गई जिसके बाद फौरन उसे हैदराबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया. रविवार सुबह बच्चे की मौत हो गई.
बाल अधिकार सुरक्षा आयोग की अध्यक्ष अनुराधा राव ने कहा,' टीचर को आजीवन जेल की सजा होनी चाहिए . बच्चा क्लास में तेलुगु बोल रहा था. इससे नाराज शिक्षिका ने उसे बुरी तरह पीटा.' अनुराधा राव ने मांग की है कि स्कूल की मान्यता रद्द की जाए. उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को मुआवजा भी मिलना चाहिए.