Advertisement

जल्द रिलीज होने जा रहा है सोनाक्षी सिन्हा का गाना

दबंग गर्ल सोनाक्षी एक्टिंग के बाद अब सिंगिग में डेब्यू करने जा रही हैं. जल्द ही सोनाक्षी 'आज मूड इश्कोहॉलिक है' नाम की सिंगल सॉन्ग डेब्यू एलबम रिलीज करेंगी.

पूजा बजाज
  • मुंबई,
  • 22 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 6:59 PM IST

प्रियंका चोपड़ा, श्रद्धा कपूर के बाद अब दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा भी अपनी सुरमई आवाज में गाना गाती हुईं नजर आएंगी. सोनाक्षी सिन्हा जल्द ही अपना सिंगल डेब्यू सॉन्ग 'आज मूड इश्कोहॉलिक है' रिलीज करने जा रही हैं.

'आज मूड इश्कोहॉलिक है' गाने पर सोनाक्षी परफॉर्म भी करती नजर आएंगी. सोनाक्षी के इस हिप हॉप गाना को 'कुमार' ने लिखा है और इसे मीत ब्रदर्स ने कम्पोज किया है.' इस गाने की शूटिंग गोवा के 'सन किस्ड बीच' पर की गई है जिसे सलमान युसूफ खान ने कोरियोग्राफ किया है.

Advertisement

इस गाने के बारे में सोनाक्षी ने कहा, 'यह गाना, प्यार में सबसे ऊपर की सीमा को बयां करता है. इश्क की वजह से आपकी पूरी दूनिया ही गोल गोल दिखाई देती है और इससे बड़ी खुशी और किसी बात में नहीं है.' सोनाक्षी ने आगे कहा, 'इस गाने में बोहेमियन लुक की जरूरत थी और इसे शूट करने के लिए गोवा से बेहतर और कोई जगह नहीं हो सकती थी. क्योंकि वहां का हिप्पी कल्चर काफी फेमस है.'

सोनाक्षी सिन्हा का यह डेब्यू सिंगल गाना क्रिसमस पर रिलीज होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement