Advertisement

मैं शाहरुख के साथ 'तीन पत्ती' खेलना चाहती हूं: सनी लियोन

एक्ट्रेस सनी लियोन ने अपना एंड्रॉयड गेम 'तीन पत्ती' लॉन्च किया है और जल्द ही उनकी अगली फिल्म मस्तीजादे भी रिलीज होने जा रही है. इस सिलसिले में सनी लियोन से हुई बातचीत के पेश हैं कुछ खास अंश:

सनी लियोन सनी लियोन
पूजा बजाज/आर जे आलोक
  • मुंबई,
  • 04 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 7:37 PM IST

एक्ट्रेस सनी लियोन ने अपना एंड्रॉयड गेम 'तीन पत्ती' लॉन्च किया है और जल्द ही उनकी अगली फिल्म मस्तीजादे भी रिलीज होने जा रही है. इस सिलसिले में सनी लियोन से हुई बातचीत के पेश हैं कुछ खास अंश:

कैसा खेल है ये 'तीन पत्ती'?
ताश के पत्तों वाला खेल है जो अक्सर दोस्त, घरवाले आपस में खेलते हैं. बहुत ही आकर्षक खेल है. खेल के दौरान आप बातचीत भी कर सकते हैं. मोबाईल पर खेलना लोगों के लिए काफी दिलचस्प होगा.

Advertisement

आप इस खेल में जब हारती हैं तो क्या करती हैं?
कुछ नहीं गुस्से में लोगों को अजीबो-गरीब गिफ्ट भेजती हूं. खेलते हुए आप लोगों को तरह-तरह के गिफ्ट भी भेज सकते हैं.

इंडस्ट्री में किसके साथ यह खेल खेलना चाहेंगी?
मैं शाहरुख खान के साथ यह खेल खेलना चाहूंगी.

शाहरुख से अगर हार गई तो ?
कोई बात नहीं, शाहरुख के साथ खेलना ही बहुत है. जीत हार मायने नहीं रखती.

'तीन पत्ती' में आपका पसंदीदा कार्ड?
मुझे राजा रानी नहीं, सिर्फ इक्के पसंद हैं.

बचपन में आपके पसंदीदा खेल कौन-कौन से थे ?
मैं तरह-तरह के स्पोर्ट्स खेलकर बड़ी हुई हूं. फुटबाल, बास्केटबॉल, हॉकी, विडियो गेम्स भी खेलती थी. जब भी हवाई यात्रा पर होती हूं तो मोबाईल पर खेलती रहती हूं. मैं गेम जंकी हूं.

फिल्में कौन सी आ रही हैं?
मेरी फिल्म 'मस्तीजादे' और एक सिंगल गाना भी आने वाला है.

Advertisement

गेम के बिजनेस के बाद अगला क्या प्लान है?
जल्द ही मेरा 'परफ्यूम ब्रांड' भी शुरू होने वाला है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement