Advertisement

राष्ट्रपति ट्रंप का आगरा दौरा: मडपैक ट्रीटमेंट से चमकेंगी ताजमहल की कब्र

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की यात्रा के लिए रॉयल गेट के रेड सैंड स्टोन प्लेटफॉर्म और रॉयल गेट के अंदर के पत्थरों की सफाई भी की जा रही है. रॉयल गेट से लेकर संगमरमरी गुंबद तक फव्वारों के दोनों ओर लगे पाथवे के पत्थरों का केमिकल ट्रीटमेंट शुरू किया गया है जिससे कई वर्षों से इकट्ठा हुए दाग धब्बे मिट सकें.

ताजमहल का दीदार करेंगे ट्रंप, उससे पहले आगरा में तैयारियां जोरों पर (फोटो-ANI) ताजमहल का दीदार करेंगे ट्रंप, उससे पहले आगरा में तैयारियां जोरों पर (फोटो-ANI)
शिवेंद्र श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 19 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 7:43 PM IST

  • मुल्तानी मिट्टी लगा कर चमकाई जाएगी कब्र
  • 368 साल में पहली बार विशेष सफाई हुई शुरू

भारत में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के स्वागत के लिए हर तरीके की तैयारी शुरू कर दी गई है. दुनिया के सात अजूबों में शुमार ताजमहल के दीदार के लिए आगरा आ रहे अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को ताजमहल में एक भी दाग नजर नहीं आएगा. इसके लिए खास ढंग से साफ-सफाई शुरू कर दी गई है. ट्रंप आगरा पहुंचकर 24 फरवरी की शाम को ताजमहल का दीदार करेंगे.

Advertisement

अमेरिकी राष्ट्रपति की यात्रा को देखते हुए मुगल शहंशाह शाहजहां और मुमताज की कब्रों की पहली बार मडपैक ट्रीटमेंट के जरिए सफाई की जा रही है, ताकि उस पर एक भी दाग न दिखे. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने दोनों कब्रों पर मुल्तानी मिट्टी का लेप लगाकर गंदगी और दाग मिटाने का काम शुरू कर दिया है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दौरे से पहले 22 फरवरी तक ताज में मडपैक और केमिकल ट्रीटमेंट के सभी काम पूरे कर लिए जाएंगे.

ये भी पढ़ें: जंक बॉन्ड किंग Michael Milken: यूएस मार्केट का वह 'विलेन' जिसे राष्ट्रपति ट्रंप ने दी माफी

ताजमहल बनने के बाद पिछले 368 साल में यह पहला मौका है जब एएसआई ने कब्रों पर मुल्तानी मिट्टी लगाकर मडपैक ट्रीटमेंट से सफाई कार्य शुरू किया है. जानकारी के मुताबिक इन कब्रों के ऊपर लगे फानूस को भी उतारकर केमिकल ट्रीटमेंट कर चमकाया जाएगा. यह फानूस लॉर्ड कर्जन ने 1908 में भेंट किया था. मिस्र के काहिरा में बनी मस्जिद में देखकर लैंप डिजाइन करा कर इसे भेंट किया गया था.

Advertisement

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की यात्रा के लिए रॉयल गेट के रेड सैंड स्टोन प्लेटफॉर्म और रॉयल गेट के अंदर के पत्थरों की सफाई भी की जा रही है. रॉयल गेट से लेकर संगमरमरी गुंबद तक फव्वारों के दोनों ओर लगे पाथवे के पत्थरों का केमिकल ट्रीटमेंट शुरू किया गया है जिससे कई वर्षों से इकट्ठा हुए दाग धब्बे मिट सकें.

ये भी पढ़ें: साबरमती आश्रम का दीदार करेंगे ट्रंप, तोहफे में मिलेंगे किताब-पेंसिल और चरखा

बता दें, 24 फरवरी को डोनाल्ड ट्रंप का विशेष विमान पहले अहमदाबाद में लैंड करेगा और उसी दिन शाम में अमेरिकी राष्ट्रपति अहमदाबाद से आगरा पहुंचेंगे. ताजनगरी में स्वागत की जबरदस्त तैयारी चल रही है. चप्पे-चप्पे को सजाया जा रहा है और इंच-इंच की निगरानी रखी जा रही है. इसका मुआयना खुद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कर रहे हैं. ट्रंप के आगरा दौरे को देखते हुए आगरा पुलिस और खुफिया एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं. आगरा पुलिस की अमेरिकी राष्ट्रपति की एडवांस टीम के साथ मीटिंग में सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा हो चुकी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement