Advertisement

मुंबई से दिल्ली तक का सफर ट्रेन से तय करेंगे किंग खान

बॉलीवुड में जितने बड़े बजट की फिल्म उनता ही ज्यादा प्रमोशन. ऐसा ही कुछ देखने को मिल रहा है 'रईस' फिल्म के प्रमोशन में एक्टर शाहरुख खान अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए मुंबई से दिल्ली ट्रेन से आ रहे हैं.

शाहरुख खान शाहरुख खान
सिद्धार्थ हुसैन
  • नई दिल्ली,
  • 21 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 9:04 PM IST

बालीवुड के बादशाह शाहरुख खान जल्द ही दिल्ली में अपनी फिल्म 'रईस' के प्रमोशन के लिए आ रहे हैं. इस बार खास बात ये है कि वह बाई एयर नहीं बल्क‍ि ट्रेन से सफर करके आ रहे हैं.

'रईस' से नाराज हुए राकेश रोशन, बॉक्स ऑफिस पर रितिक की 'काबिल' से होगी कड़ी टक्कर

शाहरुख खान सोमवार को अपनी टीम के साथ बॉम्बे सेंट्रल से शाम पांच बजे वाली अगस्त क्रांति एक्सप्रेस से दिल्ली के लिए निकलेंगे और वह अगले दिन यानी मंगलवार को सुबह 10.55 बजे हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे.

Advertisement

बॉक्स ऑफिस पर होगी रितिक की 'काबिल' और शाहरुख की 'रईस' की भिड़ंत!

बॉलीवुड में बड़े बजट की फिल्मों का प्रमोशन भी बड़े खास अंदाज में किया जाता है. इस बात को ध्यान में रखते हुए किंग खान ने इस बार ये तरी‍का अपनाया है. ट्रेन के इस सफर में शाहरुख की टीम के साथ फिल्म के निर्माता रितेश सिधवानी और निर्देशक राहुल ढोलकिया भी साथ होंगे.

शाहरुख इस साल फिल्म इंडस्ट्री में में 25 साल पूरा करने जा रहे हैं.

 आते ही हिट 'रईस' का 'जालिमा', बनाया सबसे तेज एक लाख लाइक्स का रिकॉर्ड

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement