Advertisement

WhatsApp पर इंस्पेक्टर ने दिया इस्तीफा, ट्रांसफर

उत्तर प्रदेश के कानपुर जोन के आईजी के WhatsApp हेल्पलाइन नंबर पर इस्तीफा भेजने वाले पुलिस सब इंस्पेक्टर आशुतोष पांडेय का ट्रांसफर झांसी कर दिया है. घटना 6 मई की है.

symbolic image symbolic image
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 मई 2015,
  • अपडेटेड 10:42 PM IST

उत्तर प्रदेश के कानपुर जोन के आईजी के WhatsApp हेल्पलाइन नंबर पर इस्तीफा भेजने वाले पुलिस सब इंस्पेक्टर आशुतोष पांडेय का ट्रांसफर झांसी कर दिया है. घटना 6 मई की है.

पुलिस सूत्रों का कहना है कि कानपुर देहात जिले में 12 साल पूरे होने के चलते उनका नियमानुसार ट्रांसफर किया गया है. कानपुर जोन के आईजी आशुतोष पांडेय ने बताया कि सब इंस्पेक्टर विनोद कुमार का तबादला झांसी कर दिया गया है क्योंकि एक स्थान पर 12 साल की सेवा के बाद किसी भी सब इंस्पेक्टर को दूसरे जिले में ट्रांसफर किया जाता है और यहां पांडेय के 12 साल पूरे हो चुके थे.

Advertisement

उन्होंने बताया कि 1 मई को ही 34 अन्य सब इंस्पेक्टरों का तबादला 12 साल की सर्विस पूरी करने के बाद किया गया था. याद रहे कि कानपुर देहात जिले की रसूलाबाद चौकी में तैनात सब इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने छह मई 2015 को जनता के लिए बनाई गई व्हाट्सअप हेल्पलाइन पर अपना इस्तीफा भेज दिया था.

पांडेय ने आरोप लगाया था कि उसके सीनियर पुलिस अधिकारी उनको परेशान करते है तथा बेइज्जती करते है जिससे वह मानसिक रूप से काफी परेशान है.

इनपुट भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement