Advertisement

शेर की दहाड़ और हाथी की मस्त चाल, ये हैं #WorldAnimalDay के सबक

इंसान चाहे तो क‍िसी से कुछ भी सीख सकता है. जंगल में रहने वाले जानवरों से भी. #WorldAnimalDay पर जानें कि किस मामले में किस जानवर को बना सकते हैं आप अपना गुरु...

Wild Animals Wild Animals
विष्णु नारायण
  • नई दिल्ली,
  • 04 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 4:49 PM IST

वैसे तो हमारी दुनिया का हरेक जीव खुद में कुछ न कुछ ऐसी खासियत समेटे होता है जिसकी वजह से उसका हमारी दुनिया में होना जरूरी माना जाता है. चूहा अपने नुकीले दांतों की वजह से तो वहीं बिल्ली और बंदर किसी भी दुर्गम चढ़ाई पर बिना किसी अतिरिक्त मदद के चढ़ सकते हैं.

छिपकली गुरुत्वाकर्षण को मात देते हुए छत पर चिपकी रह सकती है तो वहीं चींटी अपने शरीर के भार से दस गुना वजन तक ढो सकती है. कौए के तरह की तेजतर्रारी और बगुले की तरह ध्यान लगाने की बात से तो हम सभी वाकिफ ही हैं. जाहिर है कि इस तरह की क्वालिटीज ही हर जीव-जंतु को अलग पहचान देती हैं. यह जीव-जंतु एक सामान्य शख्स को बहुत कुछ सिखाने की क्षमता रखते हैं.

Advertisement

इस WorldAnimalDay आप भी सीख सकते हैं उनसे ऐसी ही जबर्दस्त बातें जिन्हें अपनी जिंदगी में शामिल कर आप सफलता के नए आयाम स्थापित कर सकते हैं.

1. हमेशा वर्तमान में जीना...
यदि आप जानवरों की दिनचर्या से वाकिफ होंगे तो इन बातों से भलीभांति परिचित होंगे कि वे वर्तमान में रहते हैं और उसे इन्जॉय करते हैं. उदाहरण के लिए हिरण को ले लें. वे जब भोजन-पानी करते हैं तो बस उसे ही करते हैं. आराम के वक्त पर आराम. एकदम चौकन्ने रहते हुए भी अपने शरीर को भरपूर आराम देना तो कोई उनसे सीखे.

बॉलीवुड के तीनों खान बना सकते हैं आपको मालामाल...

2. टूट कर प्यार करना...
मनुष्य इस सूचना और प्रौद्योगिकी के समय कुछ इस तरह एकाकी होता जा रहा है कि उसे पता ही नहीं चल रहा कि प्रेम क्या होता है. आपके कहीं से वापस लौटने पर घर के कुत्ते और बिल्ली के अलावा दूसरे जानवरों का व्यवहार ही देख लें. ऐसा लगता है जैसे वे बस आपके लिए ही बने हों.

Advertisement

3. हमेशा मुस्कुराना...
ऑस्ट्रेलिया में एक बेहद क्यूट Quokka नामक जानवर रहता है. यह जानवर वहां कई बार पेड़ों के इर्दगिर्द देखा जा सकता है. इस जानवर की मुस्कुराहट संक्रामक होती है. संक्रामक इसलिए क्योंकि लोग इसके साथ अपनी तस्वीरें और सेल्फी साझा करते हुए देखे जा सकते हैं. वह खुद में ही व्यस्त रहने वाला एक बेहद हंसमुख जानवर है. अब तो आप समझ ही गए होंगे कि हम उसका जिक्र क्यों कर रहे हैं.

विराट सफलता के लिए कोहली से सीखें ये 7 सबक

4. साथ मिलकर काम करना...
वैसे तो जानवर टीमवर्क में काम करते हैं लेकिन यहां चीटियों का उदाहरण देना मुफीद होगा. जैसा कि हम सभी चीटियों की कार्यशैली से वाकिफ हैं तो उन्हें हमेशा एकदूसरे का सहयोग करते हुए देखा जा सकता है. चाहे अपने घायल साथी को मदद पहुंचाना या फिर किसी भारी से भारी चीज को बिल तक पहुंचाने के क्रम में सहयोग करना हो. चीटियां टीमवर्क का बेजोड़ उदाहरण हैं.

5. हमेशा साहस का परिचय देना...
हम हमेशा खुद के साहस का परिचय देने के क्रम में शेर के दहाड़ और पंजे का जिक्र करते हैं. शेर जो कि जंगल का बेताज बादशाह होता है. जिसके चलने से दूसरे जानवरों की भीड़ यूं ही तितर-बितर हो जाती है. तो आप भी अपनी निजी जिंदगी में शेर के गुण शामिल करें और शेर की तरह सीना तान कर चलें.

Advertisement

6. अपनी लकीर खुद चुनें...
वैसे तो इस सिस्टेमेटिक दुनिया में लकीर का फकीर बनना बड़ा ही मुश्किल काम है लेकिन फिर भी फक्कड़पन सुकून तो देता ही है. उदाहरण के लिए किसी घोड़े को ले लें. एक घोड़ा जब खाली मैदान में दौड़ता है तो बस वह बेपरवाह होकर दौड़ता है. वह दौड़ना ही उसे दिन पर दिन मजबूत बनाता है. वह इसी मजबूती की वजह से बाद के दिनों में बेहद संयमित लाइफ जीता है.

कबीर के ऐसे दोहे जो हमें जिंदगी का फलसफा सिखाते हैं...

7. बोलना कम, काम ज्यादा...
ईश्वर ने भी हम सभी को दो कान और दो आंख दिए हैं जबकि सिर्फ एक मुंह दिया है. जाहिर है कि एक मुंह कम बात करने के लिए ही दिया है. ऐसे कई जानवर होते हैं जो बहुत दूर की आवाजों को भी साफ-साफ सुन सकते हैं. उन्होंने अपने शरीर की तमाम इन्द्रियों को कुछ इस तरह विकसित किया है कि वे विषम परिस्थितियों को पहले ही भांप लें और खुद को उन परेशानियों से बचाए रखें.

8. क्षमा कर देना...
जानवर एक समय अपने दुश्मनों से भले ही निर्मम तरीके से लड़ रहे हों लेकिन वे अगले ही पल सबकुछ भूल जाते हैं. ऐसे जैसे कुछ हुआ ही न हो. वहीं इंसान अपने लड़ाई-झगड़े की बातों को याद कर करके अपना सारा खून जलाता रहता है. ब्लड प्रेशर बढ़ा लेता है और स्वास्थ्य खराब कर लेता है. हाथियों को इस मामले में परफेक्ट उदाहरण माना जा सकता है.

Advertisement

9. अपना भोलापन बचाए रखना...
बनी नामक जानवर का भोलापन कुछ ऐसा होता है कि कोई भी उसकी जद में आ सकता है. मासूम सा दिखने वाला बनी हमारे आस-पास रहने पर पॉजिटिविटी का अथाह सागर होता है. कई लोग उसे हाइपरऐक्टिव भी कहते हैं लेकिन वह फिर भी अपने गुणों को नहीं छोड़ता.

10. हाथी की मस्तमौला चाल और याददाश्त...
कहा जाता है कि हाथी अपने दोस्त और दुश्मनों को कभी नहीं भूलता. वह उन्हें सालों बाद देखने के बाद भी पहचान जाता है. इसके अलावा उसकी मस्तमौला चाल पर तो पूरी दुनिया ही फिदा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement