Advertisement

आज शाहीन बाग जा सकते हैं वार्ताकार संजय हेगड़े, रास्ता तलाशने की कोशिश

संजय हेगड़े ने बताया कि इस दौरान प्रदर्शनकारियों से अनौपचारिक बातें ही होंगी. उन्होंने कहा कि वार्ता के अवसर पर सभी मुद्दों, विकल्पों और संभावनाओं पर खुलकर बात करने के लिए वो पूरा दम लगाएंगे, जिससे इस मामले का सर्वमान्य हल निकल सके.

सुप्रीम कोर्ट के वकील और वार्ताकार संजय हेगड़े (PTI फोटो) सुप्रीम कोर्ट के वकील और वार्ताकार संजय हेगड़े (PTI फोटो)
संजय शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 18 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 7:54 AM IST

  • सुप्रीम कोर्ट ने संजय हेगड़े को नियुक्त किया वार्ताकार
  • शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों से करेंगे बात

सुप्रीम कोर्ट की ओर से नियुक्त वार्ताकार संजय हेगड़े मंगलवार को शाहीन बाग जा सकते हैं. उन्होंने सोमवार को कहा कि अगर ज्यादा जरूरी हुआ तो मंगलवार को अनौपचारिक तौर पर शाहीन बाग में धरनास्थल पर जाएंगे. इस दौरान प्रदर्शनकारियों से अनौपचारिक बातें ही होंगी. संजय हेगड़े ने कहा कि वार्ता के अवसर पर सभी मुद्दों, विकल्पों और संभावनाओं पर खुलकर बात करने के लिए वो पूरा दम लगाएंगे, जिससे इस मामले का सर्वमान्य हल निकल सके.

Advertisement

वहीं, उन्होंने बताया कि वह एक और वार्ताकार साधना रामचंद्रन के साथ भी बुधवार को शाहीन बाग जाएंगे. दरअसल, साधना रामचंद्रन मंगलवार को दिल्ली में नहीं होंगी. लिहाजा औपचारिक बातचीत शुरू नहीं हो पाएगी. उन्होंने कहा कि औपचारिक वार्ता सबकी मौजूदगी में होगी, जो सम्भवतः बुधवार को होगी.

ये भी पढ़ें- शाहीन बाग के वार्ताकार से मिले दिल्ली पुलिस के अफसर

बता दें कि दिल्ली के शाहीन बाग में नागरिकता संशोधन एक्ट (CAA) के खिलाफ पिछले दो महीने से प्रदर्शन जारी है. सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान अदालत ने प्रदर्शनकारियों से बात करने के लिए एक वार्ताकार नियुक्त किया. ये वार्ताकार हैं वरिष्ठ वकील संजय हेगड़े.

कोर्ट ने वकील साधना रामचंद्रन और वजहत हबीबुल्लाह को भी वार्ताकार बनाया है. अदालत ने दिल्ली सरकार, दिल्ली पुलिस और केंद्र सरकार से प्रदर्शनकारियों को हटाने के ऑप्शन पर चर्चा करने और उनसे बात करने को कहा.

Advertisement

ये भी पढ़ें- ये हैं वो तीन वकील, जिन्हें सुप्रीम कोर्ट ने सौंपी शाहीन बाग केस की मध्यस्थता

वकालत का लंबा अनुभव रखने वाले संजय हेगड़े, साधना रामचंद्रन और पूर्व आईएएस वजाहत हबीबुल्लाह सरकार और प्रदर्शनकारियों के बीच पुल का काम करेंगे.

कौन हैं संजय हेगड़े

संजय हेगड़े सुप्रीम कोर्ट में वरिष्ठ वकील हैं. वो हाल ही में अपने एक ट्वीट से चर्चा में आए थे. उनके विवादित ट्वीट के कारण उनका अकाउंट भी कुछ दिनों के लिए निलंबित कर दिया गया था. इसे लेकर उन्होंने नाराजगी भी जताई थी. ट्विटर पर उनके अकाउंट को फिर से रीस्टोर करने के लिए एक अभियान भी चला था.

बता दें कि संजय हेगड़े ने एलएलबी की पढ़ाई 1989 में बॉम्बे विश्वविद्यालय से की. इसके बाद उन्होंने 1991 में इसी विश्वविद्यालय से एलएलएम की पढ़ाई भी की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement