'सुशील मोदी और गिरिराज सिंह को जंगल में भेज देना चाहिए'- पप्पू यादव

पप्पू यादव ने कहा है कि बीजेपी के आला नेता अपने भड़काऊ भाषण से देश में सांप्रदायिकता को बढ़ावा दे रहे हैं और गृह युद्ध की ओर देश को धकेल रहे हैं.

Advertisement
पप्पू यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाया पप्पू यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाया

अभि‍षेक आनंद / रोहित कुमार सिंह

  • पटना,
  • 15 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 4:33 AM IST

जन अधिकार पार्टी के संरक्षक और सांसद पप्पू यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाया है कि वह देश को गृहयुद्ध की ओर धकेल रही है. सासंद पप्पू यादव ने कहा - 'भाजपा के नेता जैसे कि सुशील मोदी, गिरिराज सिंह और बजरंग दल जैसे संगठन इस वक्त देश में सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश में लगे हैं. ऐसे नेताओं को जंगल में भेज देना चाहिए.'

Advertisement

पप्पू यादव ने कहा है कि बीजेपी के आला नेता अपने भड़काऊ भाषण से देश में सांप्रदायिकता को बढ़ावा दे रहे हैं और गृह युद्ध की ओर देश को धकेल रहे हैं. पप्पू यादव का मानना है कि बीजेपी ऐसा एक सोची समझी रणनीति के तहत कर रही है. पप्पू ने कहा कि खासकर त्योहार और चुनाव के मौसम में भड़काऊ भाषण से सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश की जाती है.

तीन दिनों से बिहार में है तनाव
बिहार में पिछले 3 दिनों से सांप्रदायिक तनाव बना हुआ है, खासकर मधेपुरा और भोजपुर जिले में. पप्पू यादव ने इस पर कहा कि भाजपा के लोग खासकर दुर्गापूजा और मुहर्रम के बाद राजनीतिक फायदे के लिए सांप्रदायिक माहौल को खराब कर रहे हैं. सांसद पप्पू यादव ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा और आरोप लगाया कि बड़े भाई और छोटे भाई दोनों सांप्रदायिक तनाव को रोकने में नाकाम रहे हैं.

Advertisement

पप्पू यादव ने बीजेपी पर यह भी आरोप लगाया कि वह उत्तर प्रदेश चुनाव से पहले ट्रिपल तलाक जैसे विषय को उठाकर राजनीतिक फायदा उठाने की कोशिश कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement