Advertisement

तारक मेहता का उल्टा चश्मा: बाघा को मिली नई बावरी, शो में करेंगी एंट्री?

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में बीते एपिसोड्स में मार्केट में चल रही मंदी को दिखाया गया. शो में दिखाया गया कि कैसे जेठालाल मुसीबत में फंसते हैं और बाघा की समझदारी से बच निकलते हैं.

तारक मेहता का एक सीन तारक मेहता का एक सीन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 11:54 AM IST

तारक मेहता का उल्टा में हर किरदार अपनी एक अलग अहमियत रखता है. शो से कोई गायब होता है तो काफी अधूरा लगता है. बीते महीनों खबरें आई थीं कि शो में बावरी का किरदार निभा रहीं मोनिका भदोरिया ने शो छोड़ दिया. उन्होंने खुद इस खबर को कंफर्म भी किया था. लेकिन अब लगता है कि शो के मेकर्स ने बावरी के कैरेक्टर के लिए नया चेहरा ढूंढ लिया है.

Advertisement

दरअसल, गुरुवार के एपिसोड में दिखाया गया था कि जेठालाल बाघा और नट्टू काका के घर गए थे. यहां जेठालाल बाघा से पूछते हैं कि बावरी कहा हैं तो वो कहता है कि बावरी मेकओवर के लिए लंदन गई हैं. जल्द ही वापस आ जाएगी. बाघा की इस बात से ये लगता है कि शो में बावरी जल्द ही एंट्री करने वाली हैं. खैर, इसे लेकर ऑफिशियली अभी तक कोई बयान नहीं आया है.

बता दें कि शो में जब-जब मेकर्स किसी नए चेहरे को लाने वाले होते हैं तो हर बार इसी तर हिंट देते हैं. इससे पहले जब मेकर्स को नई सोनू की एंट्री करानी थी तब भी मेकर्स ने ऐसे माहौल बनाया था. सोनू के नाम का बार-बार जिक्र किया गया था. इसके अलावा जब दिशा वकानी एक एपिसोड्स के लिए आई थी तब भी शो में दयाबेन के नाम का भी जिक्र किया गया था.

Advertisement

Baaghi 3 Review: टाइगर श्रॉफ की मां आयशा श्रॉफ ने देखी बागी 3? दिया फिल्म का फर्स्ट रिव्यू

काम से वक्त निकालकर हिमांशी खुराना से मिले आसिम रियाज, लेट नाइट ड्राइव पर गया कपल

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में बीते एपिसोड्स में मार्केट में चल रही मंदी को दिखाया गया. शो में दिखाया गया कि कैसे जेठालाल मुसीबत में फंसते हैं और बाघा की समझदारी से बच निकलते हैं.

मोनिका ने क्यों छोड़ा था शो?

शो में अपनी जर्नी के बारे में बात करते हुए मोनिका ने कहा था, "शो और कैरेक्टर निश्चित रूप से मेरे दिल के बहुत करीब है. मैं एक बेहतर पे-स्केल की तलाश में थी लेकिन वे इसके लिए सहमत नहीं थे. वास्तव में, मुझे इस शो में वापस आने में कोई आपत्ति नहीं है अगर वो मेरा पे-स्केल बढ़ा दें. लेकिन मुझे नहीं लगता कि ऐसा होगा. हां, मैं अब शो का हिस्सा नहीं हूं.''

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement