Advertisement

नहीं रहे पद्मश्री तारक मेहता, 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' से खूब हंसाया

जिस 'तारक मेहता' को देखकर हम हर शाम हंसते हैं, आज वही दुख भरी खबर लाया है. हम असली तारक मेहता को खो चुके हैं...

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा'
मेधा चावला/गोपी घांघर
  • नई दिल्ली,
  • 01 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 12:52 PM IST

पॉपुलर कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के लेखक तारक मेहता का बुधवार को निधन हो गया. 89 साल के तारक मेहता ने अहमदाबाद में आखिरी सांस ली. 26 दिसंबर, 1929 को अहमदाबाद में तारक मेहता का जन्म हुआ था.

क्यों मशहूर हुए थे तारक मेहता?
सब चैनल का यह पॉपुलर शो दरअसल, तारक मेहता के गुजराती नाटक पर आधारित है. 2015 में उनको पद्मश्री ने नवाजा गया था. तारक मेहता गुजराती रंगमंच का बड़ा नाम थे. कई मशहूर कॉमेडी नाटकों व कहानियों को गुजराती में पेश कर चुके हैं. वह कॉलम भी लिखते रहे हैं जिसकी शुरुआत उन्होंने 1971 में चित्रलेखा से की थी. बीते वर्षों में उनकी 80 किताबें बाजार में आ चुकी हैं.

Advertisement

नहीं होगा अंतिम संस्कार, डोनेट कर चुके हैं बॉडी
बताया जा रहा है कि अंतिम संस्कार करने की बजाय तारक मेहता की बॉडी NHL मेडिकल कॉलेज को एनाटॉमिकल स्टडी के लिए दी जाएगी. इसका फैसला खुद तारक मेहता कर के गए थे.


लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा'

मोदी समेत हस्तियों ने निधन पर जताया शोक

 

वहीं अमित शाह ने भी ट्वीट करके तारक मेहता की डेथ पर शोक जताया है -

जाने-माने एक्टर परेश रावल ने उनके निधन पर शोक जताया. उन्होंने ट्वीट किया -

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में जेठालाल की हो गईं बबिताजी!

'जेठालाल' ने जताया दुख
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में जेठालाल का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी ने उनके निधन पर दुख जताया है. उन्होंने कहा- तारक मेहता के निधन से हम सभी उदास हैं. हमने एक बेहतरीन लेखक को खो दिया है. हमारे शो में हर किरदार चित्रलेखा में उनके लिखे अनुसार ही था. जब मैं वह पत्रिका पढ़ता था तो मैंने कभी जेठालाल के किरदार को निभाने के बारे में नहीं सोचा था. अहमदाबाद जाने पर अक्सर उनसे मुलाकात होती थी. उनका सेंस ऑफ ह्यूमर इस उम्र में भी लाजवाब था.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement