Advertisement

तमिलनाडु में बड़ी सियासी उठापटक, 18 AIADMK विधायक अयोग्य घोषित

विधानसभा सचिव के भूपति ने कहा कि मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी के खिलाफ पिछले माह विद्रोह करने वाले 18 विधायकों के खिलाफ संविधान की दसवीं अनुसूची के अनुरूप बनाए गए दल-बदल विरोधी एवं अयोग्यता कानून 1986 के तहत यह कदम उठाया गया है.

टीटीवी दिनाकरण (फाइल फोटो) टीटीवी दिनाकरण (फाइल फोटो)
प्रमोद माधव/सुप्रिया भारद्वाज
  • चेन्नई,
  • 18 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 2:59 PM IST

तमिलनाडु की राजनीति लगातार उफान ले रही है. सोमवार को तमिलनाडु विधानसभा के स्पीकर ने टीटीवी दिनाकरण धड़े के 18 विधायकों को अयोग्य करार दिया है. AIADMK के ये विधायक शशिकला समर्थक थे और पलानीस्वामी-पन्नीरसेल्वम गुट के विरोधी थे.

विधानसभा सचिव के भूपति ने कहा कि मुख्यमंत्री ई. पलानीस्वामी के खिलाफ पिछले माह विद्रोह करने वाले 18 विधायकों के खिलाफ संविधान की दसवीं अनुसूची के अनुरूप बनाए गए दल-बदल विरोधी एवं अयोग्यता कानून 1986 के तहत यह कदम उठाया गया है.

Advertisement

अयोग्य करार दिए जाने पर दिनाकरण गुट ने जमकर विरोध किया है. उन्होंने कहा है कि इसके लिए जो कारण दिया गया है वह सही नहीं है. हम लोग इस मुद्दे को लेकर जल्द से जल्द कोर्ट में जाएंगे. कांग्रेस नेता टॉम वड्डाकॉन का कहना है कि तमिलनाडु में जो कुछ भी हो रहा है उसका मास्टर प्लान दिल्ली से तैयार हुआ है.

अब ये है विधानसभा की स्थिति -

तमिलनाडु विधानसभा कुल संख्या - 234

पूर्व सीएम जयललिता को हटाकर - 233

18 विधायक अयोग्य करार दिए जाने के बाद कुल संख्या - 215

बहुमत के लिए कुल जरुरत - 108

ई. पलानीस्वामी के पास कुल संख्या - 114

अगर टाई होता है तो स्पीकर भी वोट डाल सकता है.

ये हैं वो सभी विधायक -

आज अयोग्य घोषित किए गए विधायकों के नाम थंगा तमिल सेलवन, आर मुरुगन, मारियुप कन्नेडी, के काथीरकमू, सी जयंती पद्मनाभन, पी पलनिअप्पन, वी सेंथिल बालाजी, सी मुथैया, पी वेत्रिवेल, एन जी पार्थीबन, एम कोठांदपानी, टीए एलुमलै, एम रंगासामी, आर थंगादुराई, आर बालासुब्रमणी, एसजी सुब्रमण्यम, आर सुंदरराज और के उमा महेरी हैं.

Advertisement

आपको बता दें कि इन विधायकों ने अन्य लोगों के साथ 22 अगस्त को तमिलनाडु के राज्यपाल सी विद्यासागर से मुलाकात कर कहा था कि वह पलानीस्वामी में विश्वास खो चुके हैं, जिन्हें दिनाकरण ने चुनौती दी है. इन सभी विधायकों ने पलानीस्वामी-पन्नीरसेल्वम सरकार से समर्थन वापस ले लिया था. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement