Advertisement

जून में बांग्लादेश जाएगी टीम इंडिया, 1 टेस्ट और 3 वनडे खेलेगी

टीम इंडिया के जून में होने वाले बांग्लादेश दौरे की तारीखों का ऐलान हो गया है. भारतीय टीम वहां एक टेस्ट और तीन वनडे खेलेगी. आईसीसी वर्ल्ड कप के बाद यह टीम इंडिया का पहला विदेश दौरा होगा.

वर्ल्ड कप के बाद यह टीम इंडिया का पहला विदेश दौरा होगा वर्ल्ड कप के बाद यह टीम इंडिया का पहला विदेश दौरा होगा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 मई 2015,
  • अपडेटेड 11:17 PM IST

टीम इंडिया के जून में होने वाले बांग्लादेश दौरे की तारीखों का ऐलान हो गया है. भारतीय टीम वहां एक टेस्ट और तीन वनडे खेलेगी. आईसीसी वर्ल्ड कप के बाद यह टीम इंडिया का पहला विदेश दौरा होगा.

भारत और बांग्लादेश का एकमात्र टेस्ट फातुल्ला में 10 जून को शुरू होगा. इसके बाद वनडे सीरीज की शुरुआत होगी. तीनों वनडे 18, 21 और 24 को मीरपुर में खेले जाएंगे. तीनों ही मैच डे-नाइट होंगे और इन सभी मैचों के लिए अगला दिन रिजर्व-डे के तौर पर सुरक्ष्‍िात रखा गया है, ताकि बारिश से खलल पड़ने की हालत में मैच रद्द न करना पड़े.

 

Advertisement

बांग्लादेश दौरे से पहले मिलेगा नया कोच
इस दौरे से पहले टीम इंडिया को डंकन फ्लेचर की जगह अपना नया कोच मिल जाने की भी उम्मीद है. टीम इंडिया के साथ फ्लेचर का कार्यकाल वर्ल्ड कप में खत्म हो गया था. BCCI सचिव अनुराग ठाकुर ने पूरी उम्मीद जताई है कि टीम इंडिया के नए कोच को जून में होने वाले टीम इंडिया के बांग्लादेश दौरे से पहले चुन लिया जाएगा. इसके लिए बीसीसीआई ने सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण, सौरव गांगुली और रवि शास्त्री जैसे पूर्व क्रिकेटरों की कमिटी बनाई है. नए कोच के नाम पर बीसीसीआई इन दिग्गजों से राय लेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement