Advertisement

दिवंगत हॉलीवुड एक्‍टर पॉल वॉकर की कार का हिस्सा चुराने पर जेल

दिवंगत हॉलीवुड एक्‍टर पॉल वॉकर की दुर्घटनाग्रस्त कार का एक हिस्सा चुराने वाले आरोपियों को छह महीने की जेल की सजा सुनाई गई है.

पॉल वॉकर पॉल वॉकर
aajtak.in
  • लॉस एंजिलिस,
  • 15 अगस्त 2014,
  • अपडेटेड 12:06 AM IST

दिवंगत हॉलीवुड एक्‍टर पॉल वॉकर की दुर्घटनाग्रस्त कार का एक हिस्सा चुराने वाले आरोपियों को छह महीने की जेल की सजा सुनाई गई है. वॉकर की पिछले साल एक कार दुर्घटना में मौत हो गई थी. एक जानी मानी वेबसाइट के मुताबिक, इस हर‍कत के लिए जेम्सन विटी और उनके साथी एंटनी एडवर्ड जैनो को छह महीने जेल में रहना होगा.
'Fast and Furious' स्‍टार पॉल वॉकर की कार दुर्घटना

Advertisement

वॉकर की पॉर्श कैरेरा जीटी कार, 30 नवंबर को कैलिफोर्निया के सांता क्लैरिटा में दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. कार को घटनास्थल से ले जाने के लिए एक ट्रक बुलाया गया था. यह ट्रक एक रेड लाइट पर रुका, ट्रक का पीछा कर रहे इन आरोपियों ने इसी दौरान ट्रक में से कार का एक हिस्सा चुरा लिया. यह घटना कैमरे में कैद हो गई थी.

फास्ट ऐंड फ्यूरियस-6: सांसें थामे रखना

मामले का पता चलने के बाद ट्रक ड्राइवर ने इसकी जानकारी सांता क्लैरिटा शेरिफ के पुलिस स्टेशन में दी.

2013 में ये रहे भारत के टॉप-10 गूगल ट्रेंड


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement