Advertisement

तेजस्वी बोले-मुख्यमंत्री को महिमामंडित करने के लिए प्रोपेगेंडा में जुटी बिहार सरकार

राज्य सरकार का प्रोपेगेंडा तंत्र अब यह बताने में जुटा है कि मुख्यमंत्री शराबबंदी के बाद बाल विवाह और दहेज प्रथा को खत्म करने के संकल्प के साथ आगे बढ़ेंगे. महागठबंधन सरकार ने शराबबंदी लागू की लेकिन मुख्यमंत्री की हठधर्मिता की वजह से शराबबंदी पूर्ण लागू हुई नहीं प्रतीत होती.

तेजस्वी यादव तेजस्वी यादव
सुजीत झा
  • पटना,
  • 02 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 6:01 PM IST

बिहार के नेता प्रतिपक्ष और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि राज्य सरकार अब धरातल पर वास्तविक मुद्दों का परित्याग कर एक बार फिर एक व्यक्ति के महिमामंडन के कार्य में जुट चुकी है. ऐसा प्रतीत होता है कि पूरे राज्य सरकार का अस्तित्व इस उद्देश्य को लेकर ही है कि किन नए नवेले ताम-झाम से मुख्यमंत्री का महिमामंडन किया जाए.

Advertisement

राज्य सरकार का प्रोपेगेंडा तंत्र अब यह बताने में जुटा है कि मुख्यमंत्री शराबबंदी के बाद बाल विवाह और दहेज प्रथा को खत्म करने के संकल्प के साथ आगे बढ़ेंगे. महागठबंधन सरकार ने शराबबंदी लागू की लेकिन मुख्यमंत्री की हठधर्मिता की वजह से शराबबंदी पूर्ण लागू हुई नहीं प्रतीत होती.

अगर नालंदा का कोई इनका निजी व्यक्ति शराब का स्टॉक रखते हुए पकड़ा जाता है तो मुख्यमंत्री इस कानून को लागू करने वाले विभागीय प्रधान सचिव को ही हटा देते हैं.

पुलिस महकमा शराबबंदी के नाम पर कर रहा है वसूली

तेजस्वी यादव ने बयान जारी कर कहा कि बिहार में प्रतिदिन लाखों लीटर शराब पकड़ी जा रही है. स्कूल जाने वाले बच्चे शराब बेचने लग गए हैं. पूरा पुलिस महकमा अपराध कंट्रोल करने की बजाय शराबबंदी के नाम पर वसूली करने में लगा है. शराबबंदी कानून को Draconion Law की संज्ञा देने वाले सत्ता के मखमल को मुंह में ठूंसकर चुपचाप आज सरकार में सहयोगी बने बैठे हैं.

Advertisement

सूबे में शिक्षा का बंटाधार

उन्होंने कहा कि बाल विवाह जिसका अब राज्य में नहीं के बराबर अस्तित्व रह गया है. उसे भी जबरदस्ती मिटाने की कसम खाकर ये बस अपनी तथाकथित उपलब्धियों की दिखावटी सूची को लंबा करना चाहते हैं. बाल विवाह अगर कहीं होता भी है तो उसका सबसे बड़ा कारण अशिक्षा होता है.  सूबे में शिक्षा का बंटाधार किसने किया है, यह किसी से छुपा नहीं है. अगर पिछले 12 साल में राज्य में बस खानापूर्ति के नाम पर शिक्षा की यह दुर्दशा नहीं की गई होती तो राज्य ने अपनी आधे से अधिक समस्याओं से निजात यूं ही पा लिया होता.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement