Advertisement

अफवाह निकली अजमेर दरगाह परिसर को बम से उड़ाने की धमकी

एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा अजमेर स्थित सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह को बम से उड़ाने की दी गई धमकी अफवाह निकली. पुलिस की तलाशी के दौरान दरगाह से कोई भी संदेहास्पद वस्तु नहीं मिली.

सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह
aajtak.in
  • जयपुर,
  • 21 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 9:04 PM IST

एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा अजमेर स्थित सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह को बम से उड़ाने की दी गई धमकी अफवाह निकली. पुलिस की तलाशी के दौरान दरगाह से कोई भी संदेहास्पद वस्तु नहीं मिली.

पुलिस कंट्रोल रूम को दी गई थी धमकी
अजमेर के पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि अजमेर पुलिस कंट्रोल रूम में दरगाह को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद बम निरोधक दस्ते के साथ दरगाह परिसर पहुंच कर उसे खाली करवाया और परिसर की तलाशी ली गई.

Advertisement

सूत्रों के अनुसार सोमवार को दरगाह परिसर में काफी भीड़ होने की वजह से दहशत न फैल जाए, इसके लिए पुलिस ने विशिष्ट व्यक्तियों के आगमन की सूचना देकर परिसर को खाली करवाया.

धमकी देने वाले शख्स की पहचान
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि धमकी भरा फोन करने वाले की पहचान कर ली गई है और उसे शीघ्र ही हिरासत में लेकर पूछताछ की जाएगी.

इनपुट- भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement