Advertisement

Bigg Boss 10: जब रोहन के लिए स्वामी ओम से भि‍ड़ गईं लोपामुद्रा

कलर्स पर प्रसारित हो रहे रियलिटी शो 'बिग बॉस' के सीजन 10 में आज स्वामी ओम जी महाराज और लोपामुद्रा के बीच जाेरदार घमासान होने वाला है...

लोपामुद्रा और स्वामी ओम जी महाराज लोपामुद्रा और स्वामी ओम जी महाराज
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्ली,
  • 30 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 4:06 PM IST

'बिग बॉस' के सीजन 10 में स्वामी ओम जी महाराज एक ऐसे शख्स हैं जो हर हफ्ते किसी न किसी को परेशान करते हैं या फिर खुद को किसी सी परेशानी में डाल लेते हैं.

Bigg Boss 10: रोहन को ढूढंते हुए स्वामी ओम ने तोड़ा बाथरुम का दरवाजा

आज प्रसारित होने वाले एपिसोड में स्वामी ओम और लोपामुद्रा के बीच घमासान होने वाला है. कलर्स के टविटर हैंडल पर एक प्रोमो वीडियो अपलोड हुआ जिसमें लोपा और स्वामी के बीच लड़ाई चल रही है. लोपा ने तो स्वामी ओम को टुकड़े-टुकड़े करने की धमकी भी दे डाली.

Advertisement
इन दोनों की बात को सुनकर रोहन मेहरा का गुस्सा भी भड़क उठा. रोहन ने कहा कि वह इस घर से वैसे ही बाहर जाना चाहते हैं और अगर जाना ही है तो वह स्वामी ओमजी महाराज को पीटकर जाना चाहते हैं.

Bigg Boss 10: ओम बाबा के बड़े बोल, उन्हें कहां तक ले जाएंगे...

 

कलर्स पर प्रसारित होने वाला रियलिटी शो 'बिग बॉस' के सीजन 10 में आम आदमी का नया कॉन्सेप्ट लाया गया था. इस बार के सीजन में पहले सारे आम चेहरे लाए गए थे लेकिन बाद में इसमें टीवी के कुछ एक्टर्स की एंट्री कराई गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement