Advertisement

FilmWrap: इंतजार करते-करते गुजर गईं एक्ट्रेस गीता कपूर, दिशा ने मोनॉकनी में दिखाई बॉडी

इंतजार करते-करते गुजर गईं एक्ट्रेस गीता कपूर, एब्स दिखाने के बाद दिशा ने ब्लैक मोनॉकनी में दिखाए बॉडी Curves,  SOTY 2 गर्ल अनन्या पांडे का डेनिम लुक HIT, Sanju के पोस्टर में पहली बार परेश रावल, मीडिया अब तैमूर का पीछा छोड़ दे: करीना कपूर- जानें 26 मई की मनोरंजन जगत की बड़ी खबरें...

गीता कपूर गीता कपूर
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 26 मई 2018,
  • अपडेटेड 7:04 PM IST

इंतजार करते-करते गुजर गईं एक्ट्रेस गीता कपूर, एब्स दिखाने के बाद दिशा ने ब्लैक मोनॉकनी में दिखाए बॉडी Curves,  SOTY 2 गर्ल अनन्या पांडे का डेनिम लुक HIT, Sanju के पोस्टर में पहली बार परेश रावल, मीडिया अब तैमूर का पीछा छोड़ दे: करीना कपूर- जानें 26 मई की मनोरंजन जगत की बड़ी खबरें...

इंतजार करते-करते गुजर गईं एक्ट्रेस गीता कपूर, मिलने तक नहीं आए बच्चे

Advertisement
फिल्म पाकीजा की एक्ट्रेस गीता कपूर का शनिवार सुबह 9 बजे मुंबई के एक वृद्धाश्रम में निधन हो गया. कमाल अमरोही की फिल्म पाकीजा में गीता ने राजकुमार की दूसरी पत्नी का किरदार निभाया था. प्रोड्यूसर अशोक पंडित ने गीता के निधन की खबर की पुष्टि की है. अशोक ने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो भी शेयर किया है, जिमें गीता का शव नजर आ रहा है.

एब्स दिखाने के बाद दिशा ने ब्लैक मोनॉकनी में दिखाए बॉडी Curves

इंटरनेट सेंसशन बन चुकीं एक्ट्रेस दिशा पाटनी ने शानदार एब्स फोटोज के बाद अब मोनॉकनी में तस्वीरें शेयर की हैं. दिशा ने किसी आइलैंड में क्लिक की गई इन तस्वीरों को शेयर किया है. ब्लैक मोनॉकनी में दिशा अपनी परफेक्ट बॉडी शेप में काफी कंफर्ट लुक में दिख रही हैं.

SOTY 2 गर्ल अनन्या पांडे का डेनिम लुक HIT, PHOTOS

Advertisement

मशहूर एक्टर चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे टाइगर श्रॉफ की अगली फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. फिल्म के जारी कई पोस्टर्स से अनन्या पहले ही चर्चा में आ गई हैं. बॉलीवुड की इस स्टार किड की खूबसूरती और फैशन सेंस का टीनएज वर्ल्ड कायल है.

Sanju: पोस्टर में पहली बार परेश रावल, दिखी बाप-बेटे की दर्द की दास्तां

राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बन रही संजय दत्त की बायोपिक फिल्म संजू का नया पोस्टर रिलीज किया गया है. शनिवार को रिलीज किए गए इस पोस्टर में पहली बार सुनील दत्त का किरदार निभा रहे परेश रावल को दिखाया गया है. यह पोस्टर काफी भावुक करने वाला है क्योंकि इसमें संजय दत्त का किरदार निभा रहे रणबीर किसी बच्चे की तरह अपने पिता से लिपट कर रोते नजर आ रहे हैं.

मीडिया अब तैमूर का पीछा छोड़ दे: करीना कपूर

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान के बेटे तैमूर की नई तस्वीरें आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. लोग तैमूर की तस्वीरें देखने और उसके बारे में पढ़ने में दिलचस्पी लेते हैं. हालांकि खबरों की मानें तो करीना मीडिया के लगातार तैमूर को फॉलो करते रहने से अब परेशान हो चुकी हैं. स्पॉटबॉय की एक रिपोर्ट के मुताबिक करीना ने कहा- मैं चाहती हूं कि फोटोग्राफर्स हर दिन तैमूर का पीछा करना छोड़ दें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement