
बिहार के गया में बीजेपी की परिवर्तन रैली में पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीतीश सरकार को जमकर कोसा. मोदी ने बिहार में बदलाव और विकास का दम भरते हुए लोगों से सत्ता परिवर्तन की अपील की.
अपने भाषण में प्रधानमंत्री ने नीतीश सरकार की खामियां तो गिनाई ही उनके वादों की हकीकत पर भी सवाल उठाए. ये हैं पीएम मोदी के भाषण की 10 खास बातें-
1. JDU का मतलब- जनता का दमन और उत्पीड़न.
2. जंगलराज पार्ट-2 आया तो सब बर्बाद हो जाएगा.
3. बिहार के नौजवानों के साथ अन्याय हुआ.
4. 5 साल में बिहार को बीमारू राज्य से बाहर निकाल देंगे.
5. बिहार में निजी स्वार्थ के लिए हुआ राजनीतिक गठबंधन.
6. दिल्ली से विकास की गंगा बह रही है.
7. बिहार का भाग्य बदलने के लिए दिल्ली तैयार.
8. सत्ता में बैठे लोगों ने बिहार के सपने चूर-चूर किए.
9. जंगलराज से मुक्ति का पर्व बनेगा ये चुनाव.
10. नया बिहार बनाने का फैसला लोगों ने कर लिया है.